Sikandar Teaser Postponed: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और उनके फैंस भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में मेकर्स ने यह प्लान बनाया था कि वह ‘भाईजान’ के 59वें बर्थडे पर यानी आज 27 दिसंबर को फैंस को तोहफा देंगे और इस मूवी का टीजर रिलीज करेंगे, लेकिन अब इसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से टाल दिया गया है।
हालांकि, मेकर्स ने पोस्टपोन की जानकारी देते हुए ‘सिकंदर’ के टीजर की नई रिलीज डेट और टाइम का अनाउंस भी कर दिया है। चलिए जानते हैं कि अब कब इसका टीजर आने वाला है।
Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 18’ में सारा खान ने खोया अपना आपा
इस दिन रिलीज होगा टीजर
एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘सिकंदर’ का अब टीजर कल यानी 28 दिसंबर को आने वाला है। इसके बारे में जानकारी देते हुए साजिद नाडियाडवाला ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज 28 दिसंबर 11:07 बजे तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई है।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं देश के साथ हैं। समझने के लिए धन्यवाद। निमार्ताओं की इस पोस्ट पर फैंस ने रिएक्शन भी दिया है और मेकर्स के इस फैसले को अच्छा बताया है। एक यूजर ने लिखा कि आज टीजर देखने के लिए उत्साहित था, लेकिन यह बहुत बढ़िया फैसला लिया गया है। हम 1 दिन और इंतजार कर सकते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि अच्छा डिसीजन लिया गया है।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘सिकंदर’
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। 2024 में ईद पर सलमान खान की कोई मूवी रिलीज नहीं हुई थी। ऐसे में उन्होंने ‘सिकंदर’ की जानकारी फैंस को दी और बताया कि यह मूवी 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों आने वाली है।
इसमें एक बार फिर एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। मूवी में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना दिखाई भी दिखाई देने वाली हैं और फैंस पहली बार स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं।