सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे ईद के मौके पर 30 मार्च का सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। फिल्म ने दो दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, भारत में भी अब ये फिल्म 100 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंच गई है लेकिन, चौथे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता दिख रहा है। तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई दो डिजिट में थी लेकिन, बुधवार को इसकी कमाई गिरकर सिंगल डिजिट में आ गई है। चलिए बताते हैं मूवी की टोटल कमाई के बारे में।
‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान ने अपनी फिल्म को लेकर कहा था कि फिल्म अच्छी हो या फिर बुरी लोग 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि अब तो 200 करोड़ की बात होती है। ऐसे में फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रही थी। भारत में जहां फिल्म ने 30.06 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, दुनियाभर में इसने दो दिनों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली लेकिन, ईद के बाद इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 80 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है।
सिंगल डिजिट में हुई तीसरे दिन की कमाई
जहां तीसरे दिन तक ‘सिकंदर’ की कमाई दो डिजिट में थी वहीं, चौथे दिन इसकी कमाई सिंगल डिजिट में आ गई। फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़, दूसरे दिन 39.37 करोड़ और सैकनिल्क के अनुसार तीसरे दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 9.75 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें बाकी दिनों से 50 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 84.25 करोड़ हो गई है।
पहले दिन दुनियाभर में किया था इतना कलेक्शन
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 54.72 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसे फिल्म की शानदार शुरुआत मानी जा रही थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 51.17 कलेक्शन किया था। हालांकि, इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के क्लब में एंट्री करने की ओर आगे बढ़ रही है। लेकिन, फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट के बाद देखना होगा कि अगर इसी रफ्तार से फिल्म कमाई करती है तो आने वाले दिनों में ये बजट भी निकाल पाती है या नहीं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘सिंकदर’ के जरिए सलमान खान के साथ पहली बार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखी हैं। दोनों की उम्र में 31 साल का गैप है। लेकिन, इनकी केमिस्ट्री कमाल की देखने के लिए मिली है। दोनों को स्क्रीन पर लोगों ने काफी पसंद किया है। वहीं, फिल्म को लोगों से मिला जुला रिएक्शन मिला है। फैंस को सलमान के कमबैक का बेसब्री से इंतजार है और ‘सिकंदर’ लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है।
सलमान खान की फिल्में जबरदस्त ओपनिंग के साथ क्यों कर जाती हैं 100 करोड़ पार? पढ़िए पूरी रिपोर्ट