Sikandar Online Leak In HD: सलमान खान पिछले काफी समय से ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में थे। ये 2025 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है। साथ ही इस साल की बड़े बजट की पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में अब इसकी रिलीज के साथ ही फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। ईद 2025 के मौके पर दर्शकों में सलमान की फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज के साथ ही जानकारी सामने आ रही है कि ये रिलीज से एक दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। 30 मार्च, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। लीक की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ये दावा कोई और नहीं बल्कि ट्रेड एनलिस्ट कर रहे हैं।

ट्रेड एनलिस्ट कोमल नहाता ने ‘सिकंदर’ की रिलीज के बाद एक्स यानी कि ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी शेयर की है, सलमान की फिल्म को रिलीज से एक दिन पहले ही लीक कर दिया गया है, जिसकी वजह से मेकर्स का भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है इसे 600 साइट्स पर लीक किया गया था, जहां से लोग ‘सिकंदर’ को एचडी में डाउनलोड (Sikandar HD Leaked) कर रहे थे।

क्या बोले ट्रेड एनलिस्ट कोमल नहाता?

ट्रेड एनलिस्ट कोमल नहाता फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर एक्स पर लिखते हैं, ‘सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही फिल्म लीक हो जाना, किसी भी निर्माता के लिए यह सबसे बुरा सपना होता है। दुर्भाग्य से कल शाम साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ ऐसा ही हुआ, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्माता ने अधिकारियों से कल रात 600 साइटों से फिल्म को हटवाने को कहा, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। ये एक निंदनीय कृत्य है, जो सलमान अभिनीत फिल्म के निर्माता को महंगा पड़ सकता है!’ माना जा रहा है कि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की वजह से इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है। खैर ये तो अब आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई के बाद ही पता चल पाएगा कि ऑनलाइन की असर इस पर पड़ा है या नहीं।

सलमान खान के सपोर्ट में फैंस

वहीं, ‘सिकंदर’ के लीक के बाद से सलमान खान के प्रशंसक एकजुट हो गए हैं और सभी से ‘सिकंदर’ को केवल सिनेमाघरों में देखने का आग्रह कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने एक्स पर लिखा, ‘जो किस्मत में लिखा होगा वही होगा। लीक के बारे में चिंता मत करो, सिकंदर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी।’ एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘दोस्तों रिलैक्स टीम लगी हुई है लिंक हटाने में… और इनकी बैंड भी बजाने में… सकारात्मक रहें, कुछ नहीं होगा क्योंकि #सलमान खान के असली प्रशंसक जाएंगे ही फिल्म देखने… और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जो भी होगा वो ऑर्गेनिक तरीके से होगा… इससे ज्यादा गर्व का पल क्या हो सकता है।’

गौरतलब है कि पाइरेसी सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी चिंता का विषय रही है, क्योंकि ये किसी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर काफी असर डालती है, खासकर तब जब कोई फिल्म काफी बड़े पैमाने पर बनाई गई हो।

Sikandar BO Collection Prediction: ओपनिंग डे पर ही दिखेगा ‘सिकंदर’ का जलवा? जानें पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है सलमान-रश्मिका की फिल्म