Sikandar Box Office Collection: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये मूवी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मेकर्स के साथ-साथ स्टार्स को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब इसका कलेक्शन देख कर लग रहा है कि यह उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी को 100 करोड़ का बिजनेस करने में पसीने छूट गए हैं। अब इसके 5वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि अभी तक इसने कितना बिजनेस कर लिया है।

गुरुवार को फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

हर मूवी शुक्रवार को रिलीज होती है, लेकिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ रविवार को रिलीज हुई। ऐसे में इसे उस छुट्टी का काफी फायदा मिला और सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई करते हुए 26 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद दूसरे दिन ईद की छुट्टी ने इसकी कमाई में बढ़ोतरी की और फिल्म ने 29 करोड़ का बिजनेस किया। फिर तीसरे दिन फिल्म ने 19.5 करोड़, चौथे दिन 9.75 करोड़ का बिजनेस किया।

जब शाहरुख खान ने उतारी थी मनोज कुमार की नकल, गुस्से में तिलमिला उठे थे एक्टर, ठोक दिया था 100 करोड़ का दावा

अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को यानी 5वें दिन सिर्फ 5.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ऐसे में इसकी कमाई धीरे-धीरे गिरती जा रही है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने 5 दिन में 90 करोड़ का कारोबार हो गया है। सलमान की फिल्म के 5 दिन में 100 करोड़ कमाने में पसीने छूट गए हैं।

वीकेंड का मिलेगा फायदा

अब देखना होगा कि इस मूवी वीकेंड का फायदा मिल पाता है या नहीं, क्योंकि अगर इस वीकेंड यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, तो इसके लिए कमाई करना आगे थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आने वाले गुरुवार यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में ‘जाट’ समेत कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसका असर ‘सिकंदर’ के कलेक्शन पर सीधा देखने को मिलेगा।

100 करोड़ को लेकर क्या बोले थे सलमान

‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने अपनी फिल्म के कलेक्शन को लेकर कहा था कि फिल्म अच्छी हो या फिर बुरी लोग 100 करोड़ तो कमा ही लेती है। अब तो 200 करोड़ की बात होती है।

Manoj Kumar Death News LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि, आमिर खान ने भी जताया शोक