Sikandar Advance Booking: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए कुछ ही घंटे बाकी हैं। फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा है और एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। बुक माय शो ने देश के लगभग हर थिएटर के लिए एडवांस बुकिंग खोल दी है। ऐसे में बताया जा रहा है फिल्म अब तक 10 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक सलमान खान की इस फिल्म ने शुक्रवार रात 10:30 बजे तक 10.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। इस फिल्म को रिकॉर्ड तोड़ने वाला बताया जा रहा है, जिसने पूरे भारत से 10.75 करोड़ कमाए और 14,617 शो में लगभग 10 करोड़ रुपये के टिकट बेचे। इसमें 2D और IMAX 2D शो से होने वाली कमाई शामिल है, जो लगभग 4.99 करोड़ और 3.88 लाख है। जबकि, पूरे भारत में बुक की गई सीटों की संख्या 5 करोड़ से अधिक है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ‘सिकंदर’ सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर हो सकती है। सलमान खान की फिल्म महाराष्ट्र में सबसे लोकप्रिय है, क्योंकि इसने एडवांस बुकिंग में फिल्म ने वहां सबसे अधिक 2.03 करोड़ कमाए हैं। इसके बाद दिल्ली, जहां फिल्म ने 1.69 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इनके अलावा फिल्म ने गुजरात 91.69 लाख, उत्तर प्रदेश में 78.6 लाख, कर्नाटक में 73.51 लाख, पश्चिम बंगाल में 66.56 लाख और राजस्थान में 65.69 लाख रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए हैं।
दिल्ली में सस्ते ‘सिकंदर’ के टिकट
दिल्ली एनसीआर Delite सिनेमा टिकट 95 रुपये से शुरू हो रहे हैं। जी हां! सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल के टिकट का दाम केवल 95 रुपये है, वहीं अपर स्टॉल का 130 रुपये और बालकनी का टिकट 180 रुपये है। बुक माय शो (Book My Show) पर अगर आप ‘सिकंदर’ की टिकट (Sikander Movie ticket) के लिए लोकेशन दिल्ली एनसीआर सर्च करेंगे तो आपको कई सिनेमाघरों के ऑप्शन मिल जाएंगे और सभी के अपने अलग-अलग टिकट प्राइस हैं।
रिक्लाइनर के टिकट के लिए आपको 2000 हजार रुपये तक का टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा नॉर्मल टिकट प्राइस 100 रुपये से शुरू होकर 1600 रुपये तक हैं। साधारण सिनेमाघरों में टिकट प्राइस रेंज 300 रुपये तक है, वहीं बात अगर मल्टीप्लेक्स की करें तो यहां टिकट प्राइस 300 रुपये से शुरू होकर 2000 हजार रुपये और इससे ज्यादा भी है।
बात अगर फिल्म की करें तो इसका रनटाइम 2 घंटे 20 मिनट है। फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला द्वारा नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। एक्टर्स की बात करें तो फिल्म में सलमान के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना अहम किरदारों में हैं।
