Sidhu Moosewala Brother Photo: जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को दुनिया से गए ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उनके फैंस और माता-पिता आज भी उन्हें उतना ही याद करते हैं और अभी तक ये बात एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं कि वो अब नहीं रहे। ऐसे में दिवंगत सिंगर के माता-पिता ने आईवीएफ की मदद से दूसरी बार पेरेंट्स बनने का सोचा और कुछ महीनों पहले ही उन्होंने बेबी बॉय का स्वागत किया।
अब जन्म के लगभग 8 महीने बाद उनके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे की तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर फैंस को सिद्धू मूसेवाला की याद आ गई है। छोटे शुभदीप की तस्वीर देखने के बाद यूजर्स रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
बेहद क्यूट हैं जूनियर मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक और एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सिंगर के माता पिता छोटे शुभदीप को अपनी गोद में लेकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। पिंक कलर की पगड़ी पहने जूनियर मूसेवाला ने लोगों को सिद्धू की याद दिला दी है। इस फोटो और वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है।
चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को अकाल पुरख को सौंपा था, उसी चेहरे का अकाल पुरख की मेहर और सभी भाई-बहनों की दुआओं की बदौलत अब एक नन्हे रूप में फिर से दीदार कर रहे हैं। हम वाहेगुरु की हमारे इस अपार कृपा के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।

फैंस ने बताया हूबहू कॉपी
इस तस्वीर को देखने के बाद सिंगर के फैंस उन्हें हूबहू सिद्धू मूसेवाला की कॉपी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि किंग वापस आ गया है। एक अन्य ने लिखा कि सिद्धू की तरह लग रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने दिल वाले इमोजी शेयर करते हुए तस्वीर पर प्यार लुटाया।
2022 में हुई थी सिद्धू की मौत
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वो अपने माता-पिता की इकलौते बेटे थे। बेटे की मौत के लगभग दो साल बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया। फिर आईवीएफ की मदद से सिंगर के माता-पिता ने इसी साल मार्च में छोटे बेटे को जन्म दिया।