सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर को लेकर खबर आई थी कि वो आईवीएफ के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। खबरों के मुताबिक उनकी जल्द ही डिलीवरी होने वाली है, मगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे सवाल उठने लगे हैं।
दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से गुजारिश की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, जो भी जानकारी होगी परिवार स्वयं शेयर करेगा। दरअसल बीते दिनों ये खबरें जोरों शोरों से आईं कि 58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां चरणकौर आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुईं क्योंकि उन्हें घर में एक चिराग की आवश्यकता थी।
अब इन खबरों के बीच फेसबुक पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने लिखा है, ”हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं। लेकिन हम अपील करते हैं कि परिवार के बारे में बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, उन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।
जो भी खबर हो परिवार आप सभी के साथ साझा करेगा।”
ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रेग्नेंसी वाली खबर महज अफवाह है, मगर उन्होंने यह भी लिखा है कि ”जो भी खबर हो परिवार आप सभी के साथ साझा करेगा।” इसलिए एक उम्मीद फैंस को अभी भी बनी हुई है।