करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण लोगों के बीच काफी चर्चित है। शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी अपनी लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प राज खोलते हैं। रविवार के एपिसोड में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर शिरकत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में सिद्धार्थ ने खुलासा किया है कि वह किसे अपनी पत्नी के रूप में देखना चाहते हैं? ‘अय्यारी’ एक्टर ने जो नाम लिया उसे सुनकर करण जौहर और आदित्य कॉय कपूर भी हैरान रह जाते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने शो के एक सेगमेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा से सवाल पूछा कि वह किस अभिनेत्री को अपनी पत्नी के रूप में देखना चाहते हैं। सवाल के जवाब में सिद्धार्थ ने करीना कपूर खान का नाम लिया। करीना का नाम सुनकर करण और आदित्य दोनों शॉक्ड रह जाते हैं। सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि उन्हें अच्छा लगता यदि सैफ अली खान के जैसा भाई भी होता। बताया जाता है कि शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप, दोस्ती और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़े कई राज खोले हैं।

करण जौहर के कॉफी विद करण के इस सीजन में कई स्टार्स हिस्सा बन चुके हैं। जिसमें अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा बच्चन, जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर, ईशान खट्टर- शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार समेत कई सितारों ने शिरकत की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर के चैट शो के फिनाले एपिसोड में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा शिरकत करेंगी। करियर की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्मों में ‘मरजावां’, ‘विक्रम भट्ट बायोपिक’ और ‘जबारिया जोड़ी’ जैसे फिल्में भी शामिल हैं।

करीना कपूर की ऐसी तस्‍वीरें देखकर भड़क गए फैन्स, बोले- कंकाल लग रही हो, कुछ खा लिया करो