सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें सिद्धार्थ को शानदार एक्शन सीक्वेंस करते हुए देखा गया था। ऐसे में इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में वो दिल्ली आए थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म के लिए मेहनत करने और फाइटिंग जैसे कई दिलचस्प खुलासे किए। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दिल्ली में प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने चैलेंजिंग पार्ट को लेकर कहा, ‘मेरे लिए फिल्म में जो सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रहा वो एक कमांडो के रोल को प्ले करना रहा। कमांडो के किरदार में वो सब करना बड़ा ही मुश्किल रहा, जो वो करते हैं। मैंने वो हर चीज एक कमांडो के जैसे ही करने की कोशिश की। जैसे- उसकी बॉडी लेंग्वेज, एक्शन, पर्सनैलिटी। फिल्म में कमांडो का एक्शन सीक्वेंस करना भी मेरे लिए काफी मुश्किल पार्ट रहा। यहां पर बहुत खून पसीना बहाया है। मुझे याद है कि एक सीक्वेंस के दौरान मैं गिर गया था। मेरी कोहनी में सूजन आ गई थी। फिर भी हम बिना रुके सीक्वेंस को शूट करते रहे। दर्द के साथ फिर भी शूटिंग कर रहे हैं। फिजिकली मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा।’

सिद्धार्थ आगे कहते हैं, ‘चैलेंजिंग देखो हर कैरेक्टर होता है। हर फिल्म होती है फिर चाहे वो लायक हो या ना हो। हर शुक्रवार को कॉन्टेंट देना अपने आप में ही सबसे बड़ा चैलेंज है। सच में इस फिल्म के लिए भी हमने खूब खून पसीना बहाया है। कड़ी मेहनत की है। अब देखते हैं दर्शक इसे कितना प्यार देते हैं।’

फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लेकर क्या बोले एक्टर?

इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘योद्धा’ में अपने एक्शन सीक्वेंस की तैयारी और ट्रेनिंग को लेकर कहा, ‘फिल्म में असॉल्ड राइफ्ल्स, चाकू और पिस्टल, ग्रेनेट्स, डिवाइस का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए हमने काफी ट्रेनिंग की। हमारी ट्रेनिंग के लिए साउथ अफ्रीका से ट्रेनर आए थे। उन्होंने हमें अच्छे से ट्रेन किया। टेक्निक्स सिखाई। लड़ाई में चाकू का इस्तेमाल करना सिखाया। मैंने इस सबको काफी इन्जॉय किया और एक लिनर बॉय की तरह दिखने के लिए काफी वेट कम किया।’

इनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा

आपको बता दें कि फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्ट्रेस राशी खन्ना (Raashi Khanna) और दिशा पाटनी (Disha Patani) भी नजर आने वाले हैं। इस मूवी के जरिए एक्टर पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस तीनों को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसकी कहानी एक प्लेन को हाइजैक करने की है। इसमें सिद्धार्थ एक कमांडो के रोल में हैं और वो जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए नजर आने वाले हैं। देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म को 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।