सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने आखिरकार अपने प्यार को शादी के रिश्ते में बदल दिया। कल 7 फरवरी 2023 को सिड और कियारा ने राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फेरे लिये। इस शादी में करीबी दोस्त और परिजन शामिल हुए थे। शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला और मनीष मल्होत्रा पहुंचे। शादी के बाद आज सिद्धार्थ और कियारा प्राइवेट जेट से दिल्ली आ गए। दिल्ली में सिद्धार्थ का घर है, कल दिल्ली में सिद्धार्थ के रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन भी होगा। वहीं मुंबई में 12 फरवरी को बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन होगा।
ब्लैक ड्रेस और शॉल में दिखीं कियारा आडवाणी
नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी ब्लैक ड्रेस में दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उन्होंने ग्रे कलर का शॉल भी लिया था। हाथों में गुलाबी चूड़ी और पैरों में गुलाबी सैंडल और मांग में सिंदूर लगाए कियारा बेहद प्यारी लगीं। सिद्धार्थ वाइट टीशर्ट, ब्लू जींस और लेदर जैकेट में नजर आए। कियारा को ब्लैक ड्रेस में देखकर कई यूजर्स सवाल करने लगे कि शादी के तुरंत बाद ब्लैक कलर क्यों पहन लिया। वहीं कई लोगों ने कपल की तारीफ की और कहा कि सिंपल लुक में भी दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं। यहां देखिए तस्वीरें और वीडियो।
38 साल के सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली में पले बढ़े हैं, वहीं 30 साल की कियारा आडवाणी मुंबई में ही रही हैं। सिद्धार्थ और कियारा ‘लस्ट स्टोरीज’ की एक पार्टी में मिले थे, वहीं दोनों ने बाद में फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ में काम किया। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया और 3 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।