Actor Siddharth Alleges Airport Staff: साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत अपनी खूब पहचान बनाई है।उन्होंने तमिल और तेलुगू भाषा की कई हिट फिल्मों में काम किया है। सिद्धार्थ (Siddharth) अक्सर ही लाइमलाइट का हिस्सा रहते हैं। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं।

वो ऐसे स्टार हैं, जो लोगों के बीच अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं। सिद्धार्थ (South Actor Siddharth) एक बार फिर से हैडलाइन्स में हैं। अब अभिनेता ने एयरपोर्ट स्टाफ और सीआईएसएफ (CISF) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया (Siddharth Instagram post) पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि एयरपोर्ट पर मेरे माता-पिता को बिना वजह परेशान किया गया है।

एयरपोर्ट पर माता-पिता को किया गया परेशान

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मुझे और मेरे सीनियर पैरेंट्स को मदुराई एयरपोर्ट पर 20 मिनट तक परेशान किया गया। मेरे पैरेंट्स के बैग से सिक्के निकलवाए गए। इंग्लिश में बात करने को कहने के बावजूद वो लोग लगातार हम लोगों से हिंदी में बात करते रहे थे, और अनुरोध करने के बाद अंग्रेजी में बात करने से इनकार कर दिया।’ सिद्धार्थ ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि ‘भारत में ऐसा ही होता है।’ एक्टर की पोस्ट शेयर करते ही चर्चा में आ गई।

सिद्धार्थ ने सीआईएसएफ पर लगाए आरोप

बता दें कि एक्टर ने अपने पोस्ट के माध्यम से सीधे तौर पर सीआईएसएफ या केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के खिलाफ आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि मदुरै हवाई अड्डे पर सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF द्वारा नियंत्रित की जाती है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे सिद्धार्थ

बता दें कि सिद्धार्थ साउथ सिनेमा के बड़े स्टार है। उन्होंने साल 2003 में फिल्म बॉयज से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद सिद्धार्थ ने हिंदी और तेलुगू में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2021 में फिल्म ‘महा समुद्रम’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी नजर आई थीं। वहीं एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में दिखाई देने वाले हैं। इसमें एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी। ये फिल्म कमल हासन की 1996 में रिलीज हुई फिल्म इंडियन का सीक्वल है।