Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ जबसे रिलीज हुई है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने 55 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और महज 7 दिन में फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। क्या आप जानते हैं ‘पठान’ से पहले भी निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इतना ही नहीं कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी सिद्धार्थ आनंद लिख चुके हैं। आइए आपको बताते हैं वो कौन सी फिल्में हैं, साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद कौन सी बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं।

ता रा रम पम Ta Ra Rum Pum

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘ता रा रम पम’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 38.45 करोड़ का बिजनेस किया था। यह फिल्म भी यश राज बैनर तले बनी थी।

बचना ऐ हसीनो Bachna Ae Haseeno

रणबीर कपूर ने की फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ने किया था। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी और यह भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। ‘बचना ऐ हसीनो’ में दीपिका पादुकोण, मिनिषा लांबा और बिपाशा बसु भी लीड रोल में नजर आई थीं। यह उस साल की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

बैंग बैंग Bang Bang

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ साल 2014 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म हिट रही और 181 करोड़ का बिजनेस किया था।

वॉर War

2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 317.19 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई। यह फिल्म भी यश राज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी, आगे चलकर ‘पठान’ और ‘वॉर’ के कबीर का आमना-सामना भी हो सकता है। वैसे भी सिद्धार्थ आनंद ने पठान की प्रेस मीट में पठान 2 बनाने को लेकर हिंट दिया था।

सिद्धार्थ आनंद की अन्य फिल्में

इसके अलावा सिद्धार्थ आनंद ने ‘अंजाना अंजानी’, ‘सलाम नमस्ते’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है, वहीं हम तुम के राइटर भी थे। सिद्धार्थ आनंद ने ‘हम तुम’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ और ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी बातें’ में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

‘फाइटर’ के साथ वापसी करेंगे सिद्धार्थ आनंद

सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म ‘फाइटर’ बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। यह पहली बार है जब दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फैंस दोनों सितारों को साथ देखने के लिए लंबे समय से उत्साहित थे।