Varun D hawan-Alia Bhatt: बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स हाल ही में माता-पिता बने हैं। एक्टर वरुण धवन ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी की थी। लेकिन अभी उनके घर में किलकारी नहीं गूंजी है और फैंस को उनके बच्चे का इंतजार है। इसे लेकर पैपराजी ने वरुण से उनकी फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल किया। वरुण धवन ने इसपर मजेदार जवाब दिया।
एक इवेंट में आलिया भट्ट और वरुण धवन साथ में आए थे। इस दौरान पैपराजी ने वरुण से सवाल किया कि वह फैमिली प्लानिंग कब कर रहे हैं। इसपर वरुण ने कहा कि वह अपनी पत्नी से कहेंगे कि फैमिली प्लानिंग करो। क्योंकि उन्हें ऐसा कहा जा रहा है। इसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इसके अलावा आलिया ने भी अपने करियर और बेटी के बारे में बात की।
बॉलीवुड की युवा एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक के बाद एक हिट देकर अपने करियर की ऊंचाईयों पर पहुंच चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद फैंस के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या इसका असर उनके करियर पर पड़ने वाला है। आलिया से पूछा गया कि बाकी कुछ एक्ट्रेसेस की तरह, क्या वह भी करियर से ज्यादा अपनी फैमिली पर ध्यान देने वाली हैं?
फ्यूचर में कम फिल्में कर सकती हैं आलिया
इस पर आलिया ने कहा,”हां मेरी प्राथमिकता बदली है, मेरे जीवन में मेरे लिए सबसे पहले मेरी बेटी है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं। हालांकि मेरा पहला प्यार फिल्में, सिनेमा और काम करना है। मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी और हो सकता है कि मात्रा से अधिक गुणवत्ता पर ध्यान दूंगी। जो बुरी बात नहीं है।” आलिया के इस बयान से साफ होता है कि आने वाले समय में आलिया कम फिल्में करेंगी, लेकिन वो बेस्ट होंगी।
आलिया भट्टन ने स्टेज पर लौटने पर अपनी खुशी भी व्यक्त की और बताया कि उन्हें याद नहीं कि वह आखिरी बार कब अवॉर्ड शो में शामिल हुई थीं। जी सिने अवॉर्ड को लेकर आलिया ने हिंट दिया कि वह ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ‘ढोलीड़ा’,’केसरिया’ और ‘नाचो-नाचो’ गाने पर परफॉर्म कर सकती हैं। आलिया ने कहा,’यह मेरे सबसे खास सालों में से एक रहा है और ये गाने मेरे करियर के सबसे हिट गाने हैं। मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकती लेकिन यह एक ऐसा काम होगा जो मैंने पहले नहीं किया है।”