Shweta Tiwari Share New Picture After Abhinav Kohli FIR Case: ‘कसौटी जिंदगी के’ फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के लिए यह महीना (अगस्त) काफी मुश्किलों भरा रहा। दरअसल श्वेता ने पति अभिनव कोहली के खिलाफ 11 अगस्त को बेटी पलक को प्रताड़ित करने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। एक्ट्रेस की शिकायत पर गिरफ्तार हुए अभिनव कोहली को बाद में बेल पर रिहा कर दिया गया था। पति संग अनबन के बाद अब श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी हैप्पी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर पर एक्ट्रेस के फैन्स पति संग सुलह जैसे तमाम सवाल पूछ रहे हैं।
श्वेता तिवारी खुश और रिलैक्स नजर आ रही हैं। तस्वीर में किताब पढ़ते वक्त श्वेता सैंडविच और कॉफी का आनंद ले रही हैं। श्वेता की इस फोटो पर उनकी बेटी पलक ने भी कमेंट बॉक्स में लिखा है- खुशहाल मॉम। श्वेता की तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गई।
एक्ट्रेस के फैन्स ने तस्वीर के कमेंट बॉक्स में सवालों की बौछार लगा दी है। एक यूजर ने लिखा- श्वेता जी अब ठीक है न आपकी और पलक की लाइफ में? वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- कैसी हो श्वेता? एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा- अभिनव कहां है? वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा- भगवान का शुक्र है कि अब तुम हैप्पी मूड में हो।
बता दें कि श्वेता के पति अभिनव कोहली ने बेल के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था, ”हर सिक्के के हमेशा दो पहलू होते हैं और मैं एक ही चीज कहना चाहता हूं कि सच सामने आएगा।” इतना ही नहीं अभिनव ने कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स के एकतरफा बयान को देखकर वह मानसिक तनाव का शिकार हो गए थे। अभिनव ने कहा कि वह जल्द ही नॉर्मल लाइफ में वापस आएंगे, लेकिन इसमें वक्त लगेगा।
(और Entertainment News पढ़ें)