टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। श्वेता ने दो शादियां की, पहली शादी राजा चौधरी से हुई और दूसरी अभिनव कोहली के साथ, लेकिन दोनों ही शादी असफल रही। अब एक्ट्रेस ने कहा है कि उनका विवाह जैसी संस्था से भरोसा उठ गया है। उन्होंने अपनी बेटी को भी शादी न करने की सलाह दी है।
बता दें, श्वेता की पहली शादी से एक बेटी पलक हैं, और दूसरी शादी से एक बेटा रियांश है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपनी बेटी को हमेशा कहती हूं कि किसी दबाव में आकर शादी नहीं करनी है, न ही किसी तरह का समझौता करना है।
श्वेता ने दी बेटी पलक को सलाह
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। श्वेता ने कहा कि मैं शादी में विश्वास नहीं रखती। ये पलक की लाइफ है और मैं ये तय नहीं करती कि उसे इसे कैसे जीना चाहिए, लेकिन मैं चाहती हूं कि कोई भी कदम उठाने से पहले वो एक बार अच्छे से सोच ले। सिर्फ इसलिए ही शादी करने की जरूरत नहीं है कि आप एक रिश्ते में हो। ये नहीं होना चाहिए कि आपको लगे लाइफ में शादी जरूरी है और इसके बिना जिंदगी कैसे चलेगी।
‘दबाव में आ कर कुछ मत करना’
श्वेता ने आगे कहा कि ऐसा कहा जाता है कि हर शादी खराब नहीं होती। मेरे कई शादीशुदा दोस्त खुश हैं, लेकिन कुछ को मैंने समझौता करते हुए भी देखा है जो उनके और उनके बच्चों के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि वह सामाजिक दबाव में आकर कुछ न करे। वही करे जिससे उसे खुशी मिले। लेकिन कभी भी इसे सोसाइटी के दबाव में आकर कोई कदम न उठाए। आप इसे चांस पर नहीं छोड़ सकते, क्योंकि जो ठीक नहीं है। वो तब भी ठीक नहीं होगा, और बेकार भी हो सकता है।
श्वेता तिवारी की प्रोफेशनल लाइफ
बता दें कि श्वेता तिवारी ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘परवरिश’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस का चौथा सीजन भी जीता था। इन दिनों श्वेता डेली सोप ‘मैं हूं अपराजिता’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो में वह ऐसी मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अकेले तीन बेटियों की परवरिश कर रही है। वहीं, श्वेता की बेटी पलक तिवारी के वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक ने एक शॉर्ट फिल्म के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह मशहूर पंजाबी गायक हार्डी संधू के वीडियो एलबम ‘बिजली- बिजली’ में भी नजर आई थीं। 21 वर्षीय पलक जल्द ही विशाल मिश्रा की फिल्म ‘रोजीः द केसर चैप्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।