टीवी एक्ट्रेल श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। कभी अपनी खूबसूरती को लेकर तो कभी आउटफिट को लेकर पलक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। पलक ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
इस फिल्म के बाद लोगों ने पलक की काफी तारीफें कीं। अब हाल ही में, इसी बीच पलक का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें पलक ने अपनी जर्नी के शुरुआती दिनों में अपने करियर के बारे में अपनी मां की राय और उनके साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। इसी के साथ पलक ने इस बात का भी खुलासा किया है कि जब वह टीन एज में थीं तब उनकी मां उन्हें लेकर काफी स्ट्रीक्ट थीं।
पलक ने अपनी मां श्वेता के साथ अपने बॉन्ड को किया शेयर
पलक तिवारी ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि “मेरी मां एक पैरेंट के रूप में औरों से ज्यादा सख्त थीं। मेरे लिए मां को मुझ पर यकीन दिलाना सबसे मुश्किल काम था। जब मैं छोटी थी तो उन्हें लगता था कि मैं बहुत ही अव्यवस्थित हूं और इस वजह से मां मुझ पर यकीन नहीं कर पाती थी। हालांकि इस बात के लिए मैं उन्हें दोषी नहीं मानती क्योंकि उस समय मां मुझ पर भरोसा नहीं करती थीं। लेकिन धीरे-धीरे मैंने उनका विश्वास जीता और उन्हें ये भरोसा दिलाया कि भले ही मैं एक परफेक्ट बच्चा नहीं हूं लेकिन बहुत खराब भी नहीं हूं। यह उनका चिंता करने का अपना तरीका है।”
करियर के शुरूआत में श्वेता ने दी थी बेटी को चेतावनी
पलक ने आगे कहा कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी तो मां श्वेता ने उन्हें वॉर्निंग दी थी कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मेरी इमेज खराब मत करना। एक्ट्रेस बताया कि “जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की तो मां ने मुझसे साफ-साफ कहा था कि मेरी नाक मत कटाना। मैं कुछ भी करती थी तो वो हमेशा पूछती थीं क्या कर रही हो? मेरी मां बिल्कुल भी कंट्रोल फ्रीक नहीं है बल्कि मेरे परिवार में कोई भी कंट्रोल नहीं करता।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मुझे अपनी परेशानियों से खुद डील करने की आजादी दी है। वो मेरे लिए डैमेज कंट्रोल पर्सन से ज्यादा हैं। अगर कभी मां को मेरी कोई चॉइस पसंद नहीं आई तब भी उन्होंने मुझे कभी जज नहीं किया।। वह मुझे हमेशा रिलैक्स रहने की सलाह देती हैं। इससे भी बुरी चीजें हुई हैं और लोग ठीक हैं। ” बता दें कि पलक सबसे पहले हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो बिजली बिजली में नजर आई थीं जो काफी पॉपुलर हुआ था। पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से फिल्मी सफर शुरू कर दिया है