Actress Shweta Tiwari Ex Husband Raja Chaudhary:जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस के दर्ज कराने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिनव कोहली को गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता का आरोप है कि अभिनव ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की। अब इस पूरे मामले पर श्वेता तिवारी के पूर्व पति और पलक के पिता राजा चौधरी ने बयान दिया है।
राजा ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि जब उन्हें इस मामले की जानकारी हुई तो वह काफी परेशान हो गए। उन्होंने कि इस घटना की जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए ही मिली। राजा ने आगे कहा, ”मैं अपनी बेटी पलक से बातचीत कर रहा हूं। आज सुबह ही मेरी उससे बात हुई। उसने कहा कि परेशान होने की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मेरे लिए बतौर पिता यह काफी परेशान करने वाली बात है।”
[bc_video video_id=”6071901216001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
श्वेता अपने एक्स हसबैंड राजा चौधरी संग रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। श्वेता ने 19 साल की उम्र में 23 दिसंबर 1988 को राजा चौधरी संग सात फेरे लिए थे। 2 साल के बाद उन्होंने बेटी पलक को जन्म दिया था। हालांकि श्वेता और राजा के बीच अक्सर मनमुटाव होते रहते थे। साल 2001 में फेम पाने के बाद श्वेता ने पति राजा चौधरी के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज बुलंद की। श्वेता ने राजा पर मारपीट, घेरलू हिंसा और बेटी की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया।
बिग बॉस-2 का हिस्सा बनने पर श्वेता ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी। श्वेता ने शो में बताया था कि राजा अक्सर देर रात नशे में पहुंचते थे और बदतमीजी करते थे। श्वेता ने शादी को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती बताई थी। इसके बाद श्वेता ने साल 2007 में राजा चौधरी से तलाक ले लिया था। इसके बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली संग सात फेरे लिए।