Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह ही उनकी बेटी पलक तिवारी भी अब इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन गई हैं। पलक ने म्यूजिक वीडियो से लेकर सलमान खान संग ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम किया है। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस पिछले काफी समय से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम संग अफेयर की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।

दोनों को कई बार साथ देखा गया है। ऐसे में पलक ने कुछ महीनों पहले ही सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने अपने और इब्राहिम के रिश्ते का सच आखिरकार लोगों को बता ही दिया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

मुझे मैसेज भी नहीं करता

हाल ही में पलक सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस दौरान जब एक्ट्रेस से उनके और इब्राहिम के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं और इब्राहिम सिर्फ पब्लिक या फिर सोशल गैदरिंग्स में मिलते हैं। इसके बाद जब हम दोनों टच में नहीं रहते और इब्राहिम मुझे मैसेज भी नहीं करता है। वो मेरा अच्छा दोस्त हैं और मुझे उनकी कंपनी अच्छी लगती है।

पलक ने शेयर बिकिनी में फोटो

बता दें कि हाल ही में पलक तिवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बिकिनी पहने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस तस्वीरों में ब्लैक कलर की बिकिनी पहने पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस का यह धांसू लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मेरा मालदीवियन पैराडाइज। वहीं, खुले बाल और अपने इस गॉर्जियस लुक में उन्होंने फैंस को घायल कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, पलक ने इस दौरान स्कूबा डाइविंग का भी मजा लिया। वहीं, एक्ट्रेस ने अपना कमेंट सेक्शन बंद रखा।

‘कहां फंस गया हूं यार?’ जब प्रधानमंत्री बनने के बाद राजीव गांधी ने एक्टर कबीर बेदी से कही थी ये बात