Shweta Basu Prasad: एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु ने अपने पति रोहित मित्तल से अलग होने का फैसला ले किया है। पिछले साल दिसंबर के महीने में ही दोनों की शादी धूमधाम से बंगाली रीति रिवाजों से हुई थी। शादी की सालगिरह से पहले ही रोहित और श्वेता ने अलग हो गए हैं। इस बाबत एक्ट्रेस श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में जानकारी दी गई थी कि वह रोहित मित्तल से अलग हो रही हैं।

इस पोस्ट में लिखा था कि वह दोनों ही आपसी सहमती से अलग हो रहे हैं। श्वेता ने लिखा- ‘हाई एवरीवन, रोहित मित्तल और मैं, हम दोनों ने फैसला लिया है कि हम अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं। हम अपने रास्ते अलग कर रहे हैं। शादी के कुछ महीनों बाद हमें अहसास हुआ और हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हम अलग अलग ठीक हैं और इंट्रस्टेड हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हर किताब को कवर टु कवर पढ़ना जरूरी नहीं होता। इसका मतलब यह भी नहीं कि किताब बुरी है। या फिर पढ़ी नहीं जा सकती। कुछ चीजों को अधूरा ही छोड़ दिया जाना चाहिए। रोहित शुक्रिया कि आपने मुझे इतनीसारी यादें दीं। आप मुझे हमेशा इंस्पायर करते हो। आपकी जिंदगी खुशनुमा हो, आपकी चियरलीडर।’

बता दें, सेक्स रैकेट में फंस चुकीं मकड़ी एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने फिल्ममेकर रोहित मित्तल से शादी रचाई थी। श्वेता करीब 4 साल से रोहित मित्तल को डेट कर रही थीं। इसके बाद दोनों ने सात फेरे लेने का फैसला लिया था। 13 दिसंबर को पुणे में दोनों ने शादी रचाई थी। श्वेता और रोहित की शादी मारवाड़ी और बंगाली रीति-रिवाजों से हुई थी।

रोहित श्वेता ने पिछले साल जून में सगाई की थी। श्वेता बालकलाकार रह चुकी हैं। कई सारे टीवी सीरियल्स में श्वेता नजर आ चुकी हैं। बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस वह कहानी घर घर की और करिश्मा का करिश्मा में भी नजर आई थीं। साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म मकड़ी में शबाना आजमी के साथ उन्होंने काम किया। इसके बाद उन्हें ‘इकबाल’, ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ और ‘डरना जरूरी हैं’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था। श्वेता बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।