बच्चन परिवार बीते काफी समय से लाइमलाइट में बना हुआ है। काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच मनमुटाव चल रहा है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इस बात की भी चर्चा है कि ऐश्वर्या राय अब बच्चन परिवार से अलग एक नए घर में रह रही हैं।

हालांकि इसी बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को अपनी बेटी आराध्या का स्कूल फंक्शन इन्जॉय करते हुए देखा गया था। वहीं कई लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के अलगाव के पीछे की वजह उनकी ननद श्वेता नंदा हैं। इसी बीच श्वेता बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह ऐश्वर्या राय की किस बात से नफरत करती हैं।

ऐश्वर्या राय की इस बात से नफरत करती हैं श्वेता

दरअसल यह वीडियो कॉफी विद करण की है। अभिषेक बच्चन एक बार ‘कॉफी विद करण’ में अपनी बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंचे थे। इस दौरान करण ने उनसे पूछा था कि उन्हें ऐश्वर्या की कौन सी आदत पसंद नहीं है, इस पर श्वेता ने जवाब देते हुए कहा था कि ऐश्वर्या कॉल का जवाब देने में काफी समय लगाती हैं और उन्हें अपनी भाभी की इस आदत से नफरत है।

Also Read

इन दिनों इस शो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण आगे श्वेता से पूछते हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक में बेहतर एक्टर कौन है? इसके जवाब में श्वेता ने कहा था कि अभिषेक बहुत बेहतर कलाकार हैं। साथ ही जब पूछा गया कि अभिषेक सबसे ज्यादा किससे डरते हैं, तो श्वेता ने कहा कि ये सबसे ज्यादा अपनी वाइफ से डरता है। ऐश्वर्या की खूबियों को बताते हुए श्वेता ने कहा, “वह एक स्व-निर्मित, मजबूत महिला और एक शानदार मां हैं”।

Also Read

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रयाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक यूजर ने कहा, ‘श्वेता कभी भी अपनी भाभी को पसंद नहीं करती हैं। उनके लिए कोई अच्छी बात नहीं करती हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘श्वेता घर में रहकर सिर्फ अपने भाई और अपने माता-पिता पर ध्यान देती हैं उन्हें ऐश्वर्या से कोई लेना-देना नहीं है।’ बता दें कि श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया है।