बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) को आखिरी बार फिल्म ‘सालार पार्ट 1’ में देखा गया था। इसमें वो प्रभास के अपोजिट नजर आई थीं। इसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में खूब बनी हुई हैं। शांतनु हजारिका के ब्रेकअप के बाद श्रुति काफी टूट गई थी। इसके बाद से अक्सर उनकी शादी के कयास लगाए जाते रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछा गया और उन्होंने बेबाकी से इसका जवाब दिया है। चलिए बताते हैं।

दरअसल, श्रुति हासन ने बीते सोशल मीडिया पर Q&A session (क्वेश्चन एंड आंसर सेशन) रखा था, जिसमें फैंस ने उनसे ढेरों सवाल किए थे। इस दौरान फैंस ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सवाल किए, जिसके एक्ट्रेस ने बेझिझक जवाब दिए। इसी बीच श्रुति से बार-बार उनके मैरिज प्लान को लेकर सवाल किया गया, जिस पर अंत में उन्हें चुप्पी तोड़नी पड़ी। एक फैन ने इस सेशन में उनसे सवाल किया, ‘आखिरी भी मैंने आपसे यही सवाल किया था तो आपने जवाब नहीं दिया था?’ शख्स ने एक बार फिर से उनसे यही सवाल किया, ‘आप शादी कब करोगी?’उसने उम्मीद जताई कि एक्ट्रेस इस बार जवाब जरूर देंगी।

हालांकि, ऐसा ही हुआ। श्रुति हासन ने फैन के इस सवाल का जवाब दिया वो भी शालीनता के साथ। मैरिज प्लान पर रिएक्ट करते हुए श्रुति ने कहा, ‘नहीं और ये सवाल पूछना बंद करिए।’ अब एक्ट्रेस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस अपनी पर्सनल च्वॉइस पर बात करना नहीं पसंद करती हैं। आपको बता दें कि शांतनु से ब्रेकअप के बाद से श्रुति अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहने लगी हैं।

प्यार में कई बार टूट चुका श्रुति हासन का दिल!

कोई पहली बार नहीं है जब श्रुति हासन डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस कई बार अपने अफेयर और ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। शांतनु से उनका कोई पहला ब्रेकअप नहीं था। इसके पहले वो माइकल कोर्सेल को डेट कर चुकी हैं। इनके साथ उनका ज्यादा लंबा रिश्ता नहीं रहा था और कुछ समय में ही दोनों अलग हो गए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ में डिजाइनर शांतनु की एंट्री हुई थी। माइकल से पहले श्रुति का नाम धनुष, नागा चैतन्य, सुरेश रैना और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स संग जुड़ चुका है।

श्रुति हासन का इसी साल अप्रैल, 2024 में शांतनु से ब्रेकअप हो गया था। ऐसे में यहां पर आप उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबर पढ़ सकते हैं कि एक्ट्रेस का नाम किन एक्टर्स संग जुड़ चुका है।