Shruti Haasan: एक्ट्रेस श्रुति हसन का उनके लॉन्ग टाइम इटैलियन बॉयफ्रेंड माइकल (Michael Corsale) से ब्रेकअप हो चुका है। इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को खुद जानकारी दी थी। हाल ही में श्रुति अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर बातें करती नजर आईं। इस दौरान श्रुति ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बोला। श्रुति ने ये भी बताया कि अब आने वाले वक्त के लिए उनकी क्या प्लानिंग्स हैं।

दरअसल एक्ट्रेस श्रुति हसन रिएलिटी शो फीट अप ( Feet Up) में होस्ट लक्ष्मी मंचू (Lakshmi Manchu) के साथ नजर आई थीं। इस बीच उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप पर कहा-‘ मैं बहुत कूल टाइप की थी। मैं बहुत इनोसेंट, हर किसी के लिए। सब मेरे आगे पीछे बॉस बने घूमते थे। मैं एक बहुत इमोशनल इंसान हूं। वे मुझे टेकओवर क्यों करें। मैं अब कहना चाहती हूं कि वह सब मेरे लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था।’

श्रुति ने इसके अलावा प्यार मोहब्बत पर अपनी राय बताते हुए कहा कि ‘प्यार में कोई एक पर्टिकुलर फॉर्मुला काम नहीं करता है। अच्छे लोग अच्छे समय में अच्छे होते हैं लेकिन वही लोग बुरे समय में बुरे भी होते हैं। लेकिन मैं दुखी नहीं हूं। बीता कल मेरे लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा। मैंने इस बीच काफी कुछ सीखा। लेकिन मैं हमेशा ग्रेट लव की तलाश में रहूंगी। मैं उसके मिलने और ये कहने के लिए बेताब हूं कि हां यही है वो जिसका मुझे लंबे वक्त से इंतजार था।’

एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड माइकल ने भी एक ट्वीट के जरिए बताया था कि श्रुति उनकी हमेशा अच्छी दोस्त रहेंगी। इस पोस्ट को देख कर श्रुति और माइकल को साथ पसंद करने वालों ने कमेंट के जरिए कहा कि ‘तुम लोग ऐसा मत करो’, एक यूजर ने लिखा-‘तुम साथ में अच्छे लगते हो।’

बता दें, श्रुति और माइकल को एक दूसरे को डेट करते हुए सालों बीत गए थे। दोनों अकसर पब्लिक में भी साथ आते जाते दिखते थे। साल 2016 से दोनों एक दूसरे को जानते थे। लॉस एंजेलस  से मुंबई और चेन्नई दोनों का आना जाना लगा रहता था।