बॉलीवुड और मराठी एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को 14 दिसंबर को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते दिन पत्नी दीप्ति ने 47 साल के एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया था कि वो ठीक हैं। साथ ही अब उनकी फैमिली की ओर से दो दिन बाद अपडेट सामने आया है कि एक्टर ने जब आंख खोली तो उनकी ओर देखकर मुस्कुराने लगे। हॉस्पिटल से उनके डिस्चार्ज होने की भी जानकारी सामने आ रही है।
श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade Health Updates) के परिवार के एक सदस्य ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया कि अब वो स्थिर स्थिति में हैं और ठीक हो रहे हैं। उन्होंने जब आंख खोली तो अपने परिवारवालों को देखकर स्माइल भी दी। श्रेयस तलपड़े की हालत अब पहले बेहतर है। सर्जरी भी ठीक रही। सदस्य की ओर से बताया कि जब सुबह वो उठे तो फैमिली की ओर देखा और मुस्कुराया भी। इससे एक्टर के घरवालों ने राहत भरी सांस ली है। वहीं, फिल्ममेकर सोहम शाह ने बताया कि एक्टर को रविवार की सुबह तक डिस्चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, डिस्चार्ज को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
वाइफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी पोस्ट
इसके पहले शुक्रवार को श्रेयस तलपड़े की वाइफ दीप्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने फैंस को एक्टर के हेल्थ की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि उनकी हालत अब स्थिर है। वो सर्जरी के बाद ठीक हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी है।
इसके साथ ही बॉबी देओल ने भी फोन पर श्रेयस तलपड़े की वाइफ से उनका हाल जाना था। हाल जानने के बाद एक्टर ने खुलासा किया था कि हार्ट अटैक के बाद 10 मिनट के लिए श्रेयस तलपड़े के दिल की धड़कन थम गई थी। इससे उनकी वाइफ काफी घबरा गई थीं। परिवारवाले चिंता में थे। लेकिन, अब सब ठीक है। आपको बता दें कि बॉबी और श्रेयस अच्छे दोस्त हैं।