Shradha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस से पुरे देश में सनसनी फैल गई है। हर तरफ इस हत्याकांड (Shradha Walker Murder)की चर्चा है। सोशल मीडिया पर भी लोग श्रद्धा के हत्यारे प्रेमी आफताब पूनेवाला (Aftab Poonewala) को जल्द से जल्द सख्त सजा सुनाने की मांग कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (KRK) ने भी आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग की है।
फांसी पर लटका दिया जाए: केआरके
केआरके (KRK) ने ट्विटर पर लिखा,” हत्यारे आफताब पूनेवाला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसलिए अब उनका मामला अगले 30 दिनों के भीतर फैसला करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाना चाहिए। और समाज के लिए बहुत खतरनाक अपराधी आफताब पूनावाला को फांसी पर लटका देना चाहिए। इसे दूसरों के लिए मिसाल बनाया जाना चाहिए।”
राम गोपाल वर्मा ने भगवान से की कार्रवाई की अपील
फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma)भी सामाजिक मुद्दों को लेकर अकसर ट्वीट करते हैं। श्रद्धा हत्याकांड (Shradha Walker Murderको लेकर वर्मा ने ट्विटर पर लिखा,”निर्मम हत्याओं को सिर्फ कानून के डर से नहीं रोका जा सकता है। लेकिन अगर पीड़ित आत्माएं मृतकों में से वापस आएं और अपने हत्यारों को मार दें तो इसे निश्चित रूप से रोका जा सकता है। मैं भगवान से अनुरोध करता हूं कि इस पर विचार करें और आवश्यक कार्रवाई करें।”
बता दें कि हर कोई आरोपी आफताब को फांसी के फंदे पर लटका देने की मांग कर रहा है। मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी ट्विटर पर ऐसी ही मांग की थी। उन्होंने लिखा था, “IPC यानि भारतीय दंड संहिता में प्रावधान न भी हों तब भी इस छली-राक्षस को तो सार्वजनिक मृत्युदंड दिया ही जाना चाहिए। इस पिशाच द्वारा प्रेम में पगलाई निरीह श्रद्धा की नृशंस हत्या से हम सब के घरों की बेटियां-बहने भी यह सबक लें कि अपने विवेक पर अपनी क्षणिक भावनाओं को कतई हावी न होने दें। किसी भी लम्पट पर, पालने-पोसने वाले अपने मां-बाप-भाई-बहन से ज्यादा भरोसा न करें। कोई भी हो अगर जरा भी हद पार करे,तुम्हारे आत्मसम्मान को चोट पहुंचाए तो भाड़ में गया उसका प्रेम, उसका पहली बार में ही डटकर विरोध करें।”
इनके अलावा शर्लिन चोपड़ा और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी श्रद्धा की निर्मम हत्या को लेकर ट्वीट किया था। स्वरा ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करे और आरोपी को सख्त से सख्त सजा सुनाई जाए। वहीं शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने कहा था कि कोई किसी इंसान को ऐसे कैसे मार सकता है।