श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। श्वेता ने सालों पहले जो अपने पहले और पूर्व पति राजा चौधरी पर आरोप लगाए थे। कुछ वैसे ही आरोप ‘बिग बॉस 5’फेम एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा ने लगाए हैं। जब श्वेता ने राजा चौधरी को तलाक दे दिया था।
उस वक्त उनके पूर्व पति राजा की श्रद्धा के साथ नजदीकियों ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। दोनों ने डेटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में ये अलग हो गए। इसकी क्या वजह थी, श्रद्धा ने खुद खुलकर इस बारे में बात की है और कई सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं।
राजा चौधरी पर श्रद्धा ने लगाया हिंसक होने का आरोप
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि राजा दिल का अच्छा इंसान था। लेकिन उसकी पीने की आदत बुरी थी। वह मुझसे बर्दाश्त ही नहीं होती थी। वह बहुत ज्यादा ड्रिंक करते थे, और इसके बाद वह हिंसक हो जाते थे। और मुझे शांतिभरा जीवन चाहिए। हालांकि उन्होने शराब छोड़ने की कोशिश भी की। वह रिहैब सेटंर भी गए।
उन्होंने मसीना हॉस्पिटल में डॉ. यूसुफ माचिसवाला के यहां ट्रीटमेंट लेने के अलावा रिहैब का भी सहारा लिया, लेकिन उसकी शराब छूट न सकी। वह अब शादीशुदा है। खुश है। हमारे अलग होने का कारण कुछ और था।
श्रद्धा शर्मा को धोखा दे रहे थे राजा
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हम अलग हुए क्योंकि उसने मुझे धोखा दिया था। मैं वो इंसान नहीं, जो चुप बैठूंगी। और सब बैठकर देखती रहूंगी। मैंने उससे इस बारे में सवाल किए। तो उसने जवाब में ये कह दिया कि शराब के नशे में ऐसा हो गया। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि यूटीवी के एक शो में उन्होंने देखा था। मैं उस लड़की से भी मिली थीं। उसने भी राजा को जिम्मेदार ठहराया था। कहा था कि राजा ने ही उसे पहले किस किया था। बता दें कि श्रद्धा शर्मा वर्तमान समय में फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं. वहीं राजा चौधरी ने साल 2012 में श्वेता तिवारी से तलाक लेने के बाद साल 2015 में श्वेता सूद के साथ शादी कर ली थी. फिलहाल, दोनों अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं।