डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ को 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे शानदार ओपनिंग की है। इसके आगे ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ का रंग फीका पड़ गया है। इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म की दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें मूवी की स्टारकास्ट और मेकर्स पहुंचे थे। इस दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए। एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर की खूबियों के बारे में भी बताया है। चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।
पहले तो ‘स्त्री 2’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रद्धा कपूर से उनके कैरेक्टर को सवाल किया जाता है तो इस पर उन्होंने बताया कि उनके रोल में कुछ मिस्ट्री तो है। इस पर राजकुमार राव ने भी कहा कि उनके किरदार में कुछ मिस्ट्री है, जो फिल्म में देखने पर ही पता चलेगा। इसके साथ ही बात करते हुए श्रद्धा ने अपने लाइफ पार्टनर के बारे में भी बताया कि उसमें क्या खूबियां होनी चाहिए।
दरअसल, श्रद्धा से सवाल किया गया था कि वो फिल्म के एक गाने में वरुण धवन और राजकुमार राव के साथ रोमांस कर रही हैं ऐसे में रियल लाइफ में अगर वो किसी की गर्लफ्रेंड या पार्टनर बनती हैं तो कैसी बनेंगी, रेड फ्लैग या फिर क्या? इस पर श्रद्धा ने बात करते हुए कहा कि वो ईमानदारी से रेड फ्लैग वाली गर्लफ्रेंड बनना चाहेंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे पार्टनर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब लड़का और लड़की बड़े हो रहे होते हैं तो वो लिस्ट बनाते हैं कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए।’ श्रद्धा ने अपनी लिस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं एक अच्छा पार्टनर चाहती हूं। क्योंकि मुझे पूरी तरह से फेयरटेल रोमांस में विश्वास है इसलिए, मुझे बेस्ट पार्टनर चाहिए। जैसी मैं हूं मुझे वैसा ही पार्टनर चाहिए।’
राहुल मोदी से है ब्रेकअप की खबरें
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर पिछले कुछ दिनों से अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। पहले खबरें रही हैं कि एक्ट्रेस काफी समय से राहुल मोदी को डेट कर रही थीं वहीं, अब बीते कुछ दिनों से खबर है कि इनका ब्रेकअप हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने राहुल को अनफॉलो कर दिया है। तभी से इनके अलग होने की चर्चा जोरों पर है। गौरतलब है कि श्रद्धा ने राहुल के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘दिल रख ले नींद तो वापस दे दे यार।’ तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें मीडिया में खूब रही हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जाता रहा है, जिसने रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दी।