बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में री-लॉन्च की गई स्क्रीन मैगज़ीन के इवेंट में नजर आईं। इस इवेंट में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें फैंस के साथ शेयर की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बारे में भी बात की और बताया कि जब उन्होंने डायरेक्टर से स्त्री 3 के बारे में सुना तो वह काफी खुश हो गईं। सिर्फ इतना ही नहीं श्रद्धा ने यह भी बता दिया कि वह ‘धूम 4’ का हिस्सा बनने वाली हैं या नहीं बनने वाली हैं। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कहा है।
‘धूम 4’ में दिखाई देंगी श्रद्धा?
‘स्त्री’ एक्ट्रेस ने अभी तक अपने करियर में बहुत से बॉलीवुड स्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम किया है। ऐसे में पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि यश राज फिल्म्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी धूम के चौथे पार्ट में यानी ‘धूम 4’ में श्रद्धा नजर आने वाली हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है और इन सभी अफवाहों का खंडन भी किया है।
दरअसल, ‘स्क्रीन’ मैगज़ीन लॉन्च इवेंट के दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या वह ‘धूम 4’ में काम करेंगी। इसके जवाब में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ एक्ट्रेस ने कहा कि जैसा कि मैंने बताया कि मैंने ऑफिशियल तौर पर कोई फिल्म साइन नहीं की है। मुझे यह भी नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आती हैं।
सफलता के लिए असफलता बेहद जरूरी
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरा पूरा सफर एक बेहतरीन समय रहा है। मुझे लगता है कि मैं बहुत धन्य हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे उतार-चढ़ाव से गुजरते देखा है, लेकिन मेरा मानना है कि सफलता के लिए असफलता बेहद जरूरी है। असफलता एक बहुत बड़ी शिक्षक है। मैं एक शानदार सपोर्ट सिस्टम पाकर धन्य हूं। मैं जहां हूं, उसके लिए आभारी हूं, क्योंकि कई लोग सेल्युलाइड जीवन जीने का इंतजार कर रहे हैं।
अब ज्यादा कमा रही हूं
श्रद्धा ने यह भी बताया कि फिल्म तीन पत्ती (2010) में उनके डेब्यू के बाद से इंडस्ट्री में किस तरह से बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज 14 साल पहले की तुलना में ज्यादा कमा रही हूं, लेकिन एक वेतन समानता है, जिसके बारे में मुझे लगता है कि यह भी बदल रहा है।
