इसी साल रिलीज हुई श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ को लोगों ने काफी प्यार दिया। बॉक्स ऑफिस पर भी इस मूवी ने कई रिकॉर्ड तोड़े और खूब कमाई की। अब इस फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनकी नई मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि श्रद्धा अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ में आइटम सॉन्ग करते हुए दिखाई दे सकती हैं।
हालांकि, बाद में खबर आई कि वह इससे बाहर हो गई है और अब उनका आइटम सॉन्ग ‘पुष्पा 2’ में नहीं दिखाई देगा। इसके बाद अब खबर आ रही है कि ‘पुष्पा 2’ हाथ से निकलने के बाद श्रद्धा को नई मूवी मिल गई है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दिखाई देने वाले हैं।
वॉर 2 में करेंगी आइटम सॉन्ग?
दरअसल, एबीपी में छपी खबर के मुताबिक, श्रद्धा कपूर जल्द ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ में आइटम सॉन्ग करते हुए दिखाई दे सकती हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। वहीं, फैंस ये खबर सुनने के बाद काफी खुश हो गए हैं कि एक्ट्रेस और ऋतिक को वह एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखने वाले हैं।
कब रिलीज होगी वॉर 2
बता दें कि वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे हैं, जो अगले साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। ये वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
धूम 4 का भी हिस्सा नहीं हैं श्रद्धा कपूर
वहीं, पिछले काफी समय से ये खबरें भी आ रही थी कि श्रद्धा कपूर ‘धूम 4’ में दिखाई दे सकती हैं, लेकिन स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि मैंने ऑफिशियल तौर पर कोई फिल्म साइन नहीं की है और मुझे यह भी नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आती हैं।
स्त्री 3 में आएंगी नजर
वहीं, ‘स्त्री 2’ की अपार सफलता के बाद अब श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 3’ में भी दिखाई देने वाली हैं। डायरेक्टर अमर कौशिक को इसकी कहानी मिल गई है और वह जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर सकते हैं।