Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 कैंसर है, जब यह बात सामने आई तो उनके फैंस चिंता में आ गए। हालांकि, अब एक्ट्रेस की सर्जरी हो गई है और वह आईसीयू से भी बाहर आ गई हैं। इस दौरान उनके पति अभिनेता शोएब इब्राहिम ने लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को उनका हेल्थ अपडेट दिया। अब शोएब ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ दीपिका को दिखाया, बल्कि उनसे बात भी की।
शोएब ने दिया दीपिका का हेल्थ अपडेट
जैसे ही व्लॉग शुरू होता है, तो देखने को मिलता है कि शोएब अपनी पत्नी दीपिका के लिए खाने की टेबल लगाते हैं। फिर एक्ट्रेस धीरे-धीरे अपने पति को पकड़कर आगे बढ़ती हैं और कुर्सी पर जाकर बैठ जाती हैं। इस दौरान देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के गर्दन पर बैंडेज लगी है और उन्होंने हल्का संतरी कलर का दुपट्टा अपने सिर पर ले रखा है। इसके बाद शोएब एक्ट्रेस के हेल्थ के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं।
शोएब ने कहा, “दीपिका का चलना फिरना शुरू हो गया है। वह पहले से काफी बेहतर है। अभी अस्पताल में ही हैं। उनकी सभी रिपोर्ट्स बेहतर पर बेहतर आ रही हैं अब। हां, स्टीचेस में थोड़ा दर्द है और बीच में दो दिन उसे कफ भी हो गया था, जिस वजह से उसे थोड़ा दर्द हुआ था। सर्जरी के बाद वह कल पहली बार आराम से सो पाई है, क्योंकि तीन दिन वो आईसीयू में थी और आईसीयू के नाम से वह काफी घबरा रही थी।
इमोशनल हुईं दीपिका कक्कड़
इसके बाद शोएब ने अपना कैमरा घुमाया और दीपिका कक्कड़ को दिखाया। शुरुआत में एक्ट्रेस के चेहरे पर स्माइल नजर आई। एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा, “कुछ है नहीं बोलने के लिए ज्यादा।” फिर वह थोड़ा सा इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद एक्टर कहते हैं कि जब से सर्जरी हुई है ये इमोशनल हो गई है और बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई है। छोटी-छोटी बातों पर नेगिटिव सोचकर नहीं, लेकिन एक होता है ना कि कभी-कभी आप पॉजिटिविटी में भी कई बार इमोशनल हो जाते हो।
इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, “बस अभी इतना ही बोलूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं की है, उसके लिए दिल से शुक्रिया। हॉस्पिटल में भी मुझे स्टाफ, सिस्टर्स कहां-कहां से आकर बोलते थे कि मैम आप ठीक हो जाओगे। दूसरे पेशेंट्स के रिश्तेदार, जो पेशेंट्स यहां थे, उनके रिश्तेदार कहते थे कि हम प्रार्थना कर रहे हैं आपके लिए आप भी ठीक हो जाओगे। मतलब उनके खुद के किसी की बेटी, किसी के पिता हैं और वो मेरे लिए भी दुआ कर रहे हैं। ये सारी चीजें मेरे लिए बहुत-बहुत मायने रखती हैं। उसके लिए दिल से शुक्रिया। मैं बहुत बेहतर फील कर रही हूं। रिकवरी बहुत अच्छे से हो रही है। बस बाकी आराम से बात करूंगी फिर।”
इस टीवी एक्टर का शक्ति कपूर से है खास कनेक्शन, अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में निभा रहे हैं ये किरदार