पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। देश में इसे लेकर अभी तक लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। हर कोई सरकार से इंसाफ की मांग कर रहा है। इस हमले के बाद आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी रिएक्ट किया और अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं, टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी इस हमले से एक दिन पहले पहलगाम में ही थे। फिर हमला होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और बताया कि वह ठीक हैं और घर आ गए हैं। उनका नया व्लॉग भी जल्द आएगा।
ये पोस्ट देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि आप तो वैसे भी मुस्लिम हैं, बच जाते। तो किसी ने कहा कि वहां 26 लोगों की मौत हो गई है और इन्हें अपने व्लॉग की पड़ी है। अब शोएब ने एक वीडियो शेयर कर उन पर किए गए सभी घटिया कमेंट्स का पलटवार किया है।
मैं शर्मिंदा हूं: शोएब इब्राहिम
शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से व्लॉग नहीं डाल रहा और इसकी वजह भी आप जानते हैं। शोएब ने कहा, “हम लोग वहां पर थे, उस जगह पर हम लोग थे, वहां की खूबसूरती, वहां के लोग और वहां की चीजों को देखते हुए आए हैं। आपको पता है, दुनिया में कहीं भी, किसी भी कोने पे अगर कोई टेरर हमला होता है ना, तो सबसे ज्यादा शर्मिंदगी सिर झुकता है इंसानियत का और उससे ज्यादा सिर झुकता है मुसलमान का।
जैसे मेरा, मैं उससे दो गुना ज्यादा शर्मिंदा हूं कि जिन दहशतगर्दों ने ये किया है, धर्म पूछ-पूछकर मारा है और नीचता की हद पार की है, उनके नाम मुस्लिम थे। मैं उनको मुसलमान नहीं मानता, मैं उनको इंसान ही नहीं मानता।”
शोएब ने सरकार से की ये मांग
शोएब ने अपने व्लॉग में आगे पहलगाम हमले और उसमें मारे गए लोगों की बात की और कहा, “हम सरकार से यही अपील कर सकते हैं प्लीज चुन-चुन कर उस इंसान को निकाला जाए, फिर चाहें वो हमारे मुल्क का हो, चाहें दूसरे मुल्क का हो। उनको निकाला जाए और ऐसी सजा दी जाए कि उनकी रूह कांप जाए, देखने वालों की रूह कांप जाए। इन्हें जिंदा पकड़ के चौराहे पर लटकाया जाए, इनकी चमड़ी निकाली जाए। कभी कोई भी मजहब गलत नहीं होता हमेशा इंसान गलत होता है।”
ट्रोलर्स को दिया जवाब
इसके साथ ही कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और कहा कि पाकिस्तान चले जाओ। इस पर बात करते हुए शोएब ने कहा, “इनकी वजह से पूरी कम्युनिटी टारगेट हो रही है। मुझे कितनी बातें पड़ चुकी है कि भाई तुम चले जाओ पाकिस्तान, अरे क्यों चले जाए पाकिस्तान मुझे ये बताओ। मेरे पुरखों ने मेरे बाप दादाओं ने ये जमीन चुनी है। हम इसी जमीन पर सजदा करते हैं और दफन भी इसी जमीन पर होंगे।”