डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा 11’ फिनाले के बेहद ही नजदीक है। इसके टॉप 6 कंटेस्टेंट भी फाइनल हो गए हैं। इसी में एक मजबूत कंटेस्टेंट शोएब इब्राहिम हैं। शो में उनकी परफॉर्मेंस देख जजेस शॉकिंग रिएक्शन देते हैं और दर्शक समेत फैंस तक सभी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अब शोएब को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। दीपिका कक्कड़ की ओर से पति की हेल्थ की जानकारी दी गई है। उन्होंने शोएब की ड्रिप लगी हुई फोटो शेयर की है।

दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अब उन्होंने पति शोएब की हेल्थ की जानकारी शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस की ओर से पति की एक फोटो भी शेयर की गई है। इसमें उन्हें ड्रीप लगी हुए देखा जा सकता है।

Shoaib Ibrahim Health

दीपिका ने तस्वीर को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘उनका दिमाग अभी भी काम करना चाहता है और अपना बेस्ट देना चाहता है। मगर उनका शरीर जवाब दे चुका है। जल्द लौटो मेरे हीरो।’ शोएब की ये फोटो सामने आते ही फैंस ने चिंता जाहिर करनी शुरू कर दी है। वो एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनकी फोटो वायरल हो रही है। वहीं, दीपिका भी पति की हेल्थ को लेकर परेशान दिखी हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रही हैं।

इस दिन होगा ‘झलक दिखला जा 11’ का फिनाले

अगर टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ के फिनाले की बात की जाए तो ये 2 मार्च, 2024 को होना है। इसकी ट्रॉफी के लिए 6 कंटेस्टेंट्स में जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। इसी में से एक शोएब इब्राहिम भी हैं। वो ट्रॉफी को जीतने की लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो का विजेता बनता कौन है?