टीवी का मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में माता पिता बने हैं। दीपिका टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ की लीड एक्ट्रेस थीं और शोएब के साथ उनकी मुलाकात इस सीरियल के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और साल 2018 में इस कपल ने शादी कर ली। शादी के बाद शोएब नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहते हैं, लेकिन दीपिका एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव नहीं हैं। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है। शोएब के लिए कहा जाता है कि शादी के बाद उन्होंने दीपिका को काम नहीं करने दिया। हाल ही में एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।

इस वक्त शोएब ‘झलग दिखला जा’ के 11वें सीजन में नजर आ रहे हैं। इस दौरान पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शोएब से ट्रोलर्स के बारे में सवाल किया गया था जो ये कहते हैं कि वह अपनी पत्नी को एंटरटेनमेंट की दुनिया से दूर रखते हैं। इसपर शोएब ने बताया कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि ट्रोलर्स क्या कहते हैं।

शोएब का मानना ​​है कि जीवन में आपको ट्रोलर्स केवल ये एहसास दिलाते हैं आप अपने जीवन में कितना आगे आ गए हैं। शोएब ने कहा कि ट्रोलिंग स्टारडम का हिस्सा है।

दीपिका के घर संभालने की बात पर शोएब ने कहा कि उनकी पत्नी अपनी मर्जी से ऐसा करती हैं। इस बात से उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं। शोएब ने कहा, “दीपिका ने भी अपने इंटरव्यूज में बोला है कई बार, एक तरफ पूरी दुनिया महिला सशक्तिकरण के बारे में गाती है, मगर एक तरफ लड़की घर संभालना चाहती है तो आप बोलते हो अरे ये हो गया, वो हो गया, तो लोग अपने हिसाब से, अपनी पसंद के हिसाब से कमेंट करते है। कई लोग उसको ट्रोलिंग बोलते हैं, कई लोग ये बोल देते है। और हमें इससे फर्क नहीं पड़ता, कोई फर्क नहीं पड़ता है।”

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ को प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रोल किया गया था। लोगों का कहना था कि वह प्रेग्नेंसी का नाटक कर रही हैं। उस वक्त वह ट्रोलिंग से काफी दुखी हो गई थीं और उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया था। लोगों के कमेंट्स से आहत होकर दीपिका ने कहा था, “मैं नौटंकीबाज हूं, ठीक है हूं अब क्या? अब जिस तरह कमेंट्स करते हो मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर, ठीक है। आप ये कमेंट कर रहे हो कि मैं फेक कर रही हूं बंप को। आप एक प्रेग्नेंट औरत को बोल रहे हो ये सही है क्या?