मुकेश अंबानी के घर जल्द ही फिर से शहनाई बजने वाली हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के बाद अब बेटे आकाश की शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। श्लोका मेहता ने अपनी शादी की शॉपिंग करना भी शुरू कर दिया है। दरअसल श्लोका का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक शॉपिंग स्टोर से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्लोका और आकाश मार्च में शादी रचा सकते है। शायद यही वजह है कि श्लोका ने खरीदारी करना शुरू कर दिया है। मुंबई में श्लोका को एक डिजाइनर स्टोर में स्पॉट किया गया। वीडियो में देख सकते हैं कि जब श्लोका ने फोटोग्राफर्स को देखा तो वह स्माइल करने लगीं। पिंक कलर की ड्रेस में श्लोका बेहद सिंपल नजर आ रही हैं। वीडियो को मानव मंगलानी नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है।

श्लोका और आकाश की पिछले साल जून में सगाई हुई थी। पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी। सगाई से पहले मुकेश अंबानी ने एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया था।

बता दें कि श्लोका और आकाश एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। दोनों ने एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की थी। श्लोका मेहता डायमंड कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। साथ ही श्लोका ‘श्‍लोका कनेक्‍ट फॉर संस्‍था’ की सह संस्‍थापक हैं और ‘रोजी ब्लू फाउंडेशन’ की डायरेक्टर हैं।

तस्वीरों में देखें, कैसे मना आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई का जश्न