मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) का नाम दुनिया के अमिरों की लिस्ट में आता है। अंबानी परिवार अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। वहीं, उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के भी ठाठ-बाठ किसी से कम नहीं हैं। एक्सपेंसिव ज्वेलरी और अपने आउटफिट्स की वजह से अक्सर अंबानी परिवार की बहू चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब उनका नया हार मीडिया हैडलाइन्स में बना हुआ है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्लोका मेहता को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका को कीमती तोहफा है। उन्हें नया हार गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसकी खासियत भी ऐसी है कि बताया जाता है कि इसे कोई कॉपी नहीं कर सकता है। खबरों की मानें तो इसे Lebanese jeweller Mouawad द्वारा बनाया गया है। अगर इस हार की खासियत के बारे में बात की जाए तो इसे 91 डायमंड्स से बनाया गया है। साथ ही ये 200 कैरेट्स का है। श्लोका मेहता के इस नए हार को लेकर कहा जा रहा है कि ना तो इसका डिजाइन कॉपी किया जा सकता है और ना ही इसे फिर से बनाया जा सकता है।

करोड़ों में है हार की कीमत

आपको बता दें कि श्लोका मेहता को सास-ससुर से मिले हार की कीमत काफी ज्यादा है। इसे जानकर तो किसी के भी होश उड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 91 डायमंड्स और 200 कैरेट्स के नेकलेस की कीमत करीब 450 करोड़ रुपए है।

अनंत अंबानी ने पहनी थी 18 करोड़ की घड़ी

ये कोई पहली बार नहीं है जब करोड़ों के तोहफे की वजह से अंबानी परिवार चर्चा में है। इससे पहले हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में नीता के बेटे अनंत अंबानी ने काफी हैडलाइन्स बटोरा थी। उन्होंने 18 करोड़ की घड़ी और 2 करोड़ का Hermes bag की वजह से काफी चर्चा में रहे थे।