पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर शिवराज सिंह चौहान सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बयान देकर विवादों में आ गए हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि क्या हम कभी साइकिल से सब्जी लेने मार्केट जाते हैं? मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पेट्रोल डीजल के पैसे किसी नेता के घर नहीं जा रहे बल्कि गरीबों के पास जा रहा है। उनके इस बयान पर कुमार विश्वास ने चुटकी ली है।
ऊर्जा मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘भांति भांति के लोग।’ इसके साथ ही उन्होंने आश्चर्य और सिर पीट लेने वाला इमोजी भी अपने ट्वीट में इस्तेमाल किया है।
कुमार विश्वास ने एएनआई का ट्वीट रीट्वीट किया है जिसमें प्रद्युमन सिंह तोमर कहते दिख रहे हैं, ‘पेट्रोल डीजल कौन चलाता है? हम चलाते हैं। मेरी बातों को पहले भी क्रिटिसाइज किया जा चुका है, मैं आज फिर कहता हूं। हम सब्जी मंडी जाते हैं तो कभी साइकिल चलाते हैं क्या? जो हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखेगा, प्रदूषण में छुटकारा दिलाएगा।’
भाँति-भाँति के लोग….. https://t.co/kJQtPN2ZqH
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 29, 2021
वो आगे बोले, ‘हमारे लिए पेट्रोल डीजल महत्वपूर्ण है या देश की स्वास्थ्य सेवाएं महत्वपूर्ण है? मैंने कहा कि महंगाई है लेकिन पेट्रोल डीजल से जो पैसा आ रहा है, किसी व्यक्ति विशेष या नेता के घर जा रहा है क्या? वो पैसा घूम फिर के गरीब व्यक्ति के काम आ रहा है जिसके बेटे को इलाज की जरूरत है।’
बीजेपी के मंत्री की इस टिप्पणी पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। कुमार विश्वास के ट्वीट के जवाब में देवेंद्र अग्रवाल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आज ये बात कह रहे हो क्योंकि तुम्हारी सरकार केंद्र में है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो नारा था- बहुत हुई पेट्रोल डीज़ल की मार, अबकी बार मोदी सरकार।’
अंजू जुनेजा ने लिखा, ‘अधिक गरीब बनाओ, अधिक गरीबों को खिलाओ। अधिक गरीबों को खिलाओ, अधिक अमीर बनाओ।’ शैलेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जब देश में निजीकरण को बढ़ावा देते हुए देश की संस्थाओं की नीलामी कर दी जाएगी और उससे मिलने वाला पैसा जो कि सरकार को मिलता था, आय का स्रोत भी था, वो अब उद्योगपतियों को मिल रहा है। तो फिर देश के लोगों की सेवा के लिए ऐसे ही पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ाएंगे। गर्व से बता भी रहे हैं मानानीय।’
निशी नाम के यूजर लिखते हैं, ‘ये लॉजिक केवल मूर्खों को ही समझ आएगा असल बात ये है कि इन लोगों की नीतियों ने देश का दिवाला निकाल दिया है। देश का रिजर्व फंड खर्च कर दिया। 7 सालों में ही देश पर कर्जा दुगना कर दिया। देश के 27% लोगों को फिर गरीबी में धकेल दिया। बेरोजगारी उच्चतम स्तर पर कर दी।’