TV Adda: शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने बरसातें सीरियल में साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी न सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी हिट हुई। हाल ही में डीकेपी यानी कि डायरेक्टर कट प्रोडक्शन जो कि अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है की निर्माता कंपनी है उन्होंने एक्टर्स राउंडटेबल रखा। इसमें उनके प्रोडक्शन की कई लीड एक्ट्रेस शामिल हुईं। शिवांगी जोशी, अनीता राज, समृद्धि शुक्ला, रीम शेख जैसी एक्ट्रेस शामिल हुईं। इस दौरान जब शिवांगी जोशी से पूछा गया, ”लोग कहते हैं कि सेट पर जो एक्टर्स होते हैं उन्हें प्यार हो जाता है?”
इस सवाल का जवाब देते हुए शिवांगी कहती हैं, ”टीवी एक्टर्स स्पेशली द लीड्स, उनकी लाइफ ऐसी होती है, एवरीडे गोइंग टू सेट, महीने के 30 डेज भी, एक जगह जा रहे हैं घर आ रहे हैं, जा रहे हैं घर आ रहे हैं। उनकी और कोई लाइफ नहीं होती है। अगर आप सिंगल हैं और आप किसी से मिलते हैं किसी सेट पर, एंड थिंग्स वर्क्स फॉर यू, देन इट्स ग्रेट। ये पर्सन टू पर्सन भी डिपेंड करता है।”
शिवांगी जब इस सवाल का जवाब दे रही होती हैं तो अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली उन्हें देखती हैं और टीज़ करती हैं। शिवांगी शरमा जाती हैं और रूपाली से पूछती हैं, ”अरे आप मुझे ऐसे क्यों देख रहे हो?”
दरअसल बरसातें के सेट पर शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन करीब आ गए। दोनों के अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही थीं, मगर हाल ही में दोनों के रिश्ते पर मुहर तब लगी जब एक इंटरव्यू में कुशाल टंडन ने कहा था कि उनके मम्मी पापा की तलाश खत्म हो गई है। बॉम्बे टाइम्स के साथ बात करते हुए कुशाल टंडन ने कहा था कि वो शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि मैं अभी शादी नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं निश्चित रूप से प्यार में हूं। हम इसे बहुत धीमी गति से आगे बढ़ा रहे हैं। एक्टर ने कहा था मेरी मां मुझे शादीशुदा देखना चाहती हैं उनका बस चले तो मेरी आज शादी करवा दें। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो कुछ भी हो सकता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि उनकी तलाश खत्म हो गई। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।