अजय देवगन की जल्द आने वाली मूवी शिवाय का ट्रेलर 7 अगस्त को जारी होगा। ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोशन पोस्टर जारी किया है। मोशन पोस्टर जारी करते हुए अजय देवगन ने लिखा है कि ट्रेलर आने में अब केवल तीन दिन बाकी हैं। अजय देवगन और सायशा सहगल अभिनीत मूवी 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज हो रही है। मूवी का निर्देशन भी अजय देवगन ने ही किया है। शिवाय की शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और उत्तराखंड में की गई है।

अभिनेता दिलीप कुमार की नातिन सायशा इस मूवी के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मार रही हैं। अजय देवगन ने ‘शिवाय’ का पोस्टर जारी करते हुए सायशा का फर्स्ट लुक भी जारी किया था। अजय देवगन ने सायशा को खूबसूरत बताते हुए टि्वटर पर लिखा गया था, ‘शिवाय की यात्रा में शामिल होने के लिए सायशा का स्वागत है।’ पोस्टर में नजर आईं सायशा की आंखों में डर और दुख साफ दिखाई दे रहा है। पोस्टर में कुछ दूरी पर बर्फ के दो पर्वत दिखाए गए हैं, जिनकी चट्टानों पर आमने-सामने अजय देवगन और सायशा खड़े हैं।

सायाशा ने कुछ दिन पहले अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के साथ काम करने का मौका पाकर बहुत खुश हूं। वह एक प्रोफेशनल हैं और उनके साथ शिवाय में काम करके बहुत अच्छा अनुभव रहा।’

बता दें, इस मूवी के पोस्टर को लेकर हालही में अजय देवगन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जल्‍द रिलीज होने वाली उनकी फिल्‍म ‘शिवाय’ के पोस्‍टर पर कुछ लोगों ने ऐतराज जताया है। जानकारी के मुताबिक शिकायत करने वाले एडवोकेट मनमोहन शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि फिल्म ‘शिवाय’ के पोस्टर में भगवान शिव के ऊपर अजय देवगन को जूता पहने हुए दिखाया गया है। इस तरह के पोस्टर से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा था कि पोस्टर में भगवान शिव पर बर्फ की कुल्हाड़ी से वार करते हुए दिखाया गया है।

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की नातिन सायशा ‘शिवाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। शिवाय में सायशा के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन हैं। शिवाय 28 अक्टूबर को दिवाली के दिन रिलीज होगी। पांचवीं कक्षा तक इंग्लैंड में पढ़ीं सायशा ने 12वीं कक्षा मुंबई के एक स्कूल से पास की है। शायसा की मां शाहीन बानो दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की भतीजी हैं। अगली स्लाइड्स में जानिए सायशा से जुड़े अन्य FACTS..

 

एक और तस्वीर के लिए पोज देतीं सायशा। (Photo Source: Instagram)

 

बॉलीवुड दबंग स्टार सलमान खान के साथ सायशा।(Photo Source: Instagram)

 

अपनी दोस्त प्रीति के साथ सायशा।(Photo Source: Instagram)

 

पिता सुमित के साथ सायशा। (Photo Source: Instagram)

 

सायशा की एक और तस्वीर।(Photo Source: Instagram)

 

फोटो के लिए पोज देतीं सायशा।(Photo Source: Instagram)

 

अपनी मां शाहीन के साथ सायशा।(Photo Source: Instagram)