फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां पहले इंटरनेट पर लीक होने की वजह से फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ अब फिल्म पर एक केस दर्ज हो गया है। फिल्म एक्टर शाइनी आहुजा ने फिल्म में एक मेड (नौकरानी) का नाम शाइनी रखे जाने पर आपत्ति जताई है। शाइनी ने बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के आधार पर अपना केस फाइल किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फिल्म में सोनाली राउत ने एक मेड का किरदार निभाया है जिसका नाम शाइनी है।
फिल्म में तीनों हीरो आफताभ, रितेश और विवेक उस मेड के साथ फ्लर्ट करते नजर आएंगे। उनकी इस मस्ती पर एक गाना भी शूट किया गया है। शाइनी ने अपनी शिकायत में ये मांग की है कि फिल्म से शाइनी नाम की उस मेड के सभी सीन काटे जाएं साथ ही एक माफी नामा भी चलाया जाए। शानी ने फिल्म के प्रोड्यूसर बालाजी मोशन पिक्चर, एकता कपूर, जीतेंद्र, मारुति इंटरनेशनल और डायरेक्टर इंद्र कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
बता दें कि शाइनी आहुजा पर घर में काम करने वाली महिला से रेप के आरोप लगे थे। इस मामले में साल 2011 में मुंबई की एक कोर्ट ने शाइनी को साढे सात साल की जेल की सजा दी थी। खबर थी कि शाइनी 2009 में घर में अपनी मेड के साथ दुर्व्यवहार किया था।
