Shilpi Raj New Bhojpuri Song: सावन का महीना चल रहा है और यूट्यूब पर इस समय भोजपुरी गाने धमाल मचा रहे हैं। कभी पवन सिंह के गाने, तो कभी खेसारी लाल के गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अब शिल्पी राज का नया गाना ‘नीली पीली चूड़ी’ भी रिलीज हो गया है, जिसने कुछ ही दिनों में लोगों का दिल जीत लिया है और अभी तक इसे लाखों लोगों ने देख लिया है। इस गाने को मासूम सिंह ने फीचर किया है। गाने के धमाकेदार बीट्स और देसी अंदाज छा गया है।
शिल्पी राज का गाना ‘नीली पीली चूड़ी’ रिलीज
शिल्पी राज के इस नए गाने को सारेगामा पा हम भोजपुरी चैनल से इसी महीने यानी जुलाई में जारी किया गया है। शिल्पी राज के इस सावन स्पेशल भोजपुरी गाना को देखते ही देखते अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लाखों लोग इस पर रील्स भी बना रहे हैं। बता दें कि इस गाने के लिरिक्स हर किसी का दिल जीत रहे हैं, जिसे श्याम जी श्याम ने लिखा है। वहीं, गाने को आवाज शिल्पी राज ने दी है। इसका म्यूजिक कान्हा सिंह का है और इसे फीचर मासूम सिंह ने किया है। ‘नीली पीली चूड़ी’ को डायरेक्ट सोनू हनी ने किया है।
लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘सैयारा’ का जादू, IV ड्रिप लगाकर अहान पांडे की फिल्म देखने पहुंचा शख्स
कैसा है शिल्पी राज का नया गाना
भोजपुरी सॉन्ग ‘नीली पीली चूड़ी’ में मासूम सिंह नजर आ रही हैं और उनका यह गाना सावन के महीने ने 16 सिंगार और नए कपल के लिए एक परफेक्ट सॉन्ग है। यहां तक कि इसके बोल और म्यूजिक भी कमाल का है। बता दें कि शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उनके गाने हो या पर्सनल सब आते ही छा जाता है। फिलहाल तो उनके सावन स्पेशल सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।
इसके अलावा पावर स्टार पवन सिंह का नया सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग ‘देवघर के राजा’ भी रिलीज होते ही छा गया। इसके बाद यूट्यूब पर ‘हर हर महादेव’ का नारा भी गूंज उठा है। कावड़ियों को उनका यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।