Shilpa Shinde News: टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। ‘भाभीजी घर पर हैं’ छोड़ने के बाद उन्होंने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। हाल ही में उन्होंने अपना नया शो ‘मैडम सर’ भी छोड़ दिया है। जिसके बाद अब शिल्पा ने इस शो के मेकर्स और लीड एक्ट्रेस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लीड एक्ट्रेस गुल्की जोशी (Gulki Joshi) को बॉडम औरत बताया है।
गुल्की जोशी के इस बयान पर भड़की शिल्पा
दरअसल पहले मीडिया से बात करते हुए शिल्पा ने जानकारी दी थी शो में उनका किरदार बड़ा था, लेकिन उसे बाद में छोटा कर दिया गया। जिसके कारण अब वह शो में नहीं हैं। हालांकि गुल्की जोशी से जब इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ये दर्शक बताएंगे कि शो के लिए कौन डिजर्विंग हैं। इसके अलावा गुल्की ने शिल्पा को तंज कसते हुए कहा था,”अगर हम अपने काम में ईमानदार नहीं होते तो यह शो 3 साल नहीं चलता। लेकिन अब यह 15 मिनट का फेम शांति से रह सकता है।”
गुल्की का ये बयान शिल्पा को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका जवाब दिया है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ऐसा बयान देकर गुल्की ने ये साबित कर दिया कि उनका दिमाग घुटनों में है और उन्हें इसलिए मिर्ची लगी क्योंकि मेरा पे चेक उनसे ज्यादा है।
वीडियो शेयर कर शिल्पा ने सुनाई खरी-खोटी
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Statement) ने वीडियो में कहा कि उन्हें औरत होने का अफसोस है क्योंकि कुछ औरते ‘मैडम सर’जैसा शो कर रही हैं वो दिखा देती हैं कि मैं औरत हूं और मेरी अक्ल घुटनों में हैं। शिल्पा ने कहा,”क्या बताऊं वो ऐसी हरकतें क्यों करती हैं? ऐसे फुदक-फुदकर जो बकवास किए जा रही हैं दो औरतें। मतलब इतनी मिर्ची लगी। मेरे दो-तीन साल बाद तो एंट्री हुई तुम्हारी। तुम्हारा शो इतना गंदा जा रहा था। शिल्पा शिंदे तुम लोगों के शो में आती क्या। तुम लोगों को तो खुश होना चाहिए कि कोई अच्छी चीज हो रही है। तुम लोगों को क्या पता फैंस क्या होते हैं। तुम लोगों को आए हुए अभी जुम्मा-जुम्मा 4 दिन हुए हैं। ये बॉडम औरत हैं। लगता है इन दोनों औरतों को पता चल गया है कि इनकी फीस जो महीनेभर की है, वो मेरी एक दिन की है।”
हर शो के मेकर्स पर भड़क चुकी हैं शिल्पा
इससे पहले शिल्पा शिंदे ने Bhabiji Ghar Par Hain के मेकर्स के खिलाफ भी कई बार गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं। ये शो छोड़ने के बाद शिल्पा ने कई सालों तक टीवी से दूरी बनाए रखी। पहले वह बिग बॉस-11 जीती थीं और बाद में उन्होंने इस शो के मेकर्स पर भी आरोप लगाए थे। इसके बाद हाल ही में वह Nach Baliye में थीं और शो से बाहर होने के बाद वह जजेज पर भड़की थीं।