Shilpa Shetty: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में ढेरों फिल्में कीं। इस बीच अपने लिंकअप्स को लेकर भी खूब सुर्खियों में छाई रहीं। लेकिन उनके इंटरनेशनल रिएलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में जाने के डिसीजन ने उनकी किस्मत ही पलट दी। शिल्पा न सिर्फ इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर गईं बल्कि जब वापस आईं तो एक विनर बनकर वापस देश लौटीं। शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी अपनी बहन के नक्शे कदमों पर चलते हुए इंडस्ट्री में बड़े सपने लेकर आई थीं। शिल्पा की तरह ही उन्होंने इंडियन रिएलिटी शो Bigg Boss के तीसरे सीजन में हिस्सा भी लिया था। लेकिन उनकी किस्मत के तारे चमक नहीं पाए।
शमिता शेट्टी ने इंडस्ट्री में डेब्यू जबरदस्त फिल्म के साथ किया था। शाहरुख खान (Shahrukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म मोहब्बतें से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। अपने करियर की पहली फिल्म में ही एक्ट्रेस यशराज की हिरोइन बन गई थीं। फिर भी उन्हें अपने फिल्मी करियर में वो सक्सेस हासिल नहीं हुई जो मिलनी चाहिए थी।
फिल्म मोहब्बतें के दौरान उदय चोपड़ा और शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी के अफेयर की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। वहीं इस फिल्म को करने के बाद शमिता अपनी फिल्मों के सलेक्शन को लेकर काफी चूजी भी हो गई थीं। लेकिन उनके हाथ कोई अच्छी स्क्रिप्ट ही नहीं आ पा रही थी। वक्त भी हाथ से निकल रहा था। इसके बाद शमिता ने फिल्म फरेब, बेवफा और जहर में काम किया। कुछ वक्त के बाद एक्ट्रेस का नाम आफ्ताब शिवदासानी के साथ भी जोड़ा गया। तो वहीं शमिता की मनोज बाजपेयी संग अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं।
ऐसे में एक बार शमिता ने खुद कहा था कि वह एक सीरियस रिलेशनशिप से गुजर रही थीं ऐसे में वह काम पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाईं। शमिता ने खुद को मीडिया से भी दूर कर लिया था। इसपर शमिता ने कहा था कि एक एक्टर को कभी भी लाइमलाइट से दूर नहीं होना चाहिए।ऐसे में अपने करियर को वापस पटरी पर लाने के लिए शमिता शेट्टी ने Bigg Boss के घर में एंट्री मारी।
इस रिएलिटी शो के तीसरे सीजन में वह नजर आई थीं। लेकिन बिग बॉस के घर के अंदर दर्शकों को शमिता का कुछ खास इंवॉल्वमेंट नहीं दिखा। बिग बॉस के घर से कई सारे सेलेब्स के करियर की रुकी हुई गाड़ी फिर चलती दिखी है। लेकिन शमिता का कहना था कि वह बिग बॉस के घर में एंजॉय नहीं कर पाईं। उन्होंने शिकायत की थी कि शो पर जो खाना मिलता था वह उनकी डाइट को सूट नहीं करता था औऱ वह एडजस्ट नहीं कर पा रही थीं।