शिल्पा शेट्टी को लेकर खबरें आ रही थीं कि राज कुंद्रा ने ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में से ₹15 करोड़ शिल्पा की कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे, मगर अब अभिनेत्री के वकील ने इन दावों को खारिज किया है। मगर शिल्पा शेट्टी के वकील ने इन खबरों को खारिज किया है।
वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि ये खबरें “पूरी तरह झूठी और बदनाम करने के इरादे से फैलाई गई हैं।”
उनका कहना है कि शिल्पा के अकाउंट में ऐसा कोई पैसा कभी नहीं आया और वे जल्द ही बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करने जा रही हैं।
जुबिन गर्ग के निधन से टूटा फैन, लगाई ब्रह्मपुत्र नदी में छलांग
पहले आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच में पाया है कि राज कुंद्रा ने ₹60 करोड़ में से ₹15 करोड़ शिल्पा की कंपनी को दिए। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि शिल्पा से पूछताछ हो सकती है।
इससे पहले, ईओडब्ल्यू ने राज कुंद्रा का बयान दर्ज किया था और कहा था कि आगे और गवाहों की जांच के बाद उन्हें दोबारा तलब किया जाएगा। अगस्त में राज और शिल्पा पर यह धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था और सितंबर में उन पर लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया। हालांकि अब तक शिल्पा को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है।
‘वो काम करते नहीं, मुझे काम मिलता नहीं’, जब चंकी पांडे ने अमिताभ बच्चन से की थी अपनी तुलना
यह केस लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक कोठारी की शिकायत पर दर्ज हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि 2015 में उन्होंने राज और शिल्पा को पहले ₹31.95 करोड़ और फिर ₹28.53 करोड़ का लोन दिया था, लेकिन पैसे लौटाए नहीं गए। उनका दावा है कि इस पैसे का इस्तेमाल कपल ने अपने निजी फायदे के लिए किया।