एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के पास मुंबई में समुद्र के किनारे दो मंजिला घर है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अपने नए यूट्यूब व्लॉग में, फिल्म निर्माता फराह खान ने दोनों की इस आलीशान संपत्ति का टूर कराया है। जहां से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। उनके घर का शानदार इंटीरियर और आर्ट्स देखते ही बनता है। उनके घर में इनडोर फव्वारे, होम जिम से लेकर लेदर लिफ्ट तक उपलब्ध है।
पहली मंजिल के मेन गेट पर काले रंग पर सुनहरे रंग की कमल की नक्काशी की गई है। बरामदे में लकड़ी का फर्श है और बगल में एक बड़ी शीशे की दीवार है। दरवाजे के पास दो चांदी के हाथी हैं, जिन्हें फेंगशुई के अनुसार सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है। इसके बाद अंदर दीवार पर कई प्राचीन शीशे लगे हैं और बैठने का एक आरामदायक सेटअप है। हॉल में फॉल सीलिंग और झूमर लगे हैं, यहां हर तरफ लकड़ी की सजावट हुई है। हर तरफ दीवारों पर कई अनोखी पेंटिंग भी लटकी हुई हैं।
पहली मंजिल पर, शिल्पा शेट्टी के घर के लिविंग एरिया दो हिस्सों में बंटे हैं। मेहमानों के लिए डिजाइनर फर्नीचर वाला एक एरिया है और परिवार के साथ बैठने के लिए एक ऑरेंज थीम वाला एरिया बना है। इस जगह को सुनहरे रंग की एक्सेंट वॉल से सजाया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड के मॉडर्न बंटी-बबली’, 60 करोड़ के धोखाधड़ी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा तो एक्टर ने ली चुटकी
घर में पार्टी के लिए भी एक एरिया बनाया गया है। फराह ने उनका बड़ा होम जिम भी दिखाया है, जिसमें वर्कआउट के लिए मशीन लगी हैं। इनके जिम में ट्रेडमिल, पुश वर्कआउट मशीनरी और कार्डियो के लिए एक अच्छी जगह है। इनके घर में पार्टी के लिए एक बार एरिया भी है।
कितनी है कपल की संपत्ति?
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कुल संपत्ति लगभग 3000 करोड़ यानी 30,000 मिलियन आंकी गई है, जबकि राज कुंद्रा की पर्सनल संपत्ति की बात करें तो ये लगभग 2800 करोड़ आंकी गई है। कुंद्रा की संपत्ति उनके बिजनेस स्टील, रियल एस्टेट और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से अर्जित की गई है। वहीं बात शिल्पा शेट्टी की कुल संपत्ति की करें तो ये लगभग 150 करोड़ है, जो उनके सफल अभिनय करियर, फिटनेस और अन्य बिजनेस सेटअप से अर्जित की गई है।