बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। शिल्पा और राज पर बिजनेसमैन दीपक कोठारी को लगभग 60 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। पीटीआई ने इस खबर की पुष्टि की है।

मामला राज और शिल्पा की अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्रा. लि. से जुड़ा है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि साल 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने बिज़नेस विस्तार के नाम पर उनसे 60 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन इन पैसों का इस्तेमाल उन्होंने पर्सनल यूज के लिए किया। आरोप के मुताबिक यह रकम लोन के तौर पर ली गई थी, लेकिन बाद में इसे टैक्स बचाने के लिए इन्वेस्टमेंट दिखा दिया गया।

‘प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए करना पड़ता है 1 साल इंतजार’, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने बताया प्रोसेस, किडनी दान देने पर भी किया रिएक्ट

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पहले उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि तय समय में यह रकम 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी। अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने लिखित रूप में पर्सनल गारंटी भी दी थी, लेकिन कुछ ही महीनों में उन्होंने कंपनी से डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में कोठारी को पता चला कि कंपनी के खिलाफ पहले से ही 1.28 करोड़ रुपये की इनसॉल्वेंसी का केस चल रहा है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी।

हालांकि, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इन आरोपों को बेबुनियाद और दंपति की छवि खराब करने की कोशिश बताया है।

Baaghi 4 Movie Review: जेन ज़ी की बोरिंग लव स्टोरी है टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, क्लाइमैक्स में है बड़ा सस्पेंस

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के ट्रैवल लॉग्स की जांच कर रही है। कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

क्या होता लुकआउट नोटिस का मतलब?

लुक लुकआउट नोटिस को इंग्लिश में Lookout Circular या LOC कहते हैं। ये एक तरह का अलर्ट या नोटिस होता है जो इमिग्रेशन अथॉरिटीज़ और एयरपोर्ट्स/बॉर्डर पॉइंट्स पर जारी किया जाता है।

इसका मकसद यह होता है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ यह नोटिस जारी हुआ है, वह देश से बाहर जाने की कोशिश करे तो इमिग्रेशन तुरंत उसे रोक ले। यह आमतौर पर पुलिस, सीबीआई, ईडी या अन्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रिक्वेस्ट पर जारी होता है। यह गंभीर मामलों में लगाया जाता है, जैसे- धोखाधड़ी, आर्थिक अपराध, फरारी का खतरा, या जांच से बचने की कोशिश। इसे एक तरह से “देश छोड़कर भागने से रोकने का कानूनी इंतज़ाम” कहा जा सकता है।

आसान भाषा में समझे तो लुकआउट नोटिस का मतलब है कि जिस व्यक्ति पर केस या जांच चल रही है, वह बिना अनुमति देश से बाहर नहीं जा सकता।

यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू