अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने नया हेयरस्टाइल अपनाया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। शिल्पा ने अपने सिर के पिछले हिस्से के बाल मुंडवा दिए हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना नया हेयरस्टाइल (अंडरकट बज कट) दिखातीं नज़र आईं हैं।

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो वर्कआउट से पहले अपने बालों को बांधती नज़र आईं हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘हम किसी भी दिन बिना रिस्क लिए या अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आए बिना नहीं रह सकते। चाहे वो अंडरकट बज कट (इसके लिए मुझे बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी, झूठ नहीं बोलूंगी) या मेरा नया एरोबिक एक्सरसाइज: द ट्राइबल स्क्वैट्स।’

शिल्पा के इस नए हेयरस्टाइल पर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। टेरेंस ने लिखा, ‘लव इट। आप ऐसी अनकम्फ़र्टेबल और स्टीरियोटाइप तोड़ने वाली चीजें करती हैं, मोर पॉवर टू यू।’

दूसरे यूजर्स भी शिल्पा शेट्टी के नए हेयरस्टाइल को काफी पसंद कर रहे हैं। आरके ऑफिसियल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही प्यारा हेयरकट।’ जैकी सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘हेयरस्टाइल तो सुपर है आपका।’ वहीं कुछ यूजर्स शिल्पा शेट्टी के नए हेयर स्टाइल को नापसंद भी कर रहे हैं। मिस्टर प्रफुल्ल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मज़ा नहीं आया मैम।’

किरु नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘ये आधा टकला क्यों?’ मल्ली नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा हेयरकट कैसे करवा सकते हो आप? यकीन नहीं हो रहा।’ अनु नाम की एक यूजर ने शिल्पा शेट्टी से सवाल किया, ‘आपने अपने बाल क्यों कटवा लिए? बहुत अजीब लग रहीं हैं।’ इकरान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या किया…आधे सिर का क्या कुसूर था जो बाल उतरवा लिए।’