बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी फिल्मों मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वह इस मामल में सीबीआई की जांच चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने सीबीआइ को लिखित शिकायत की है। उन्होंने पोर्नोग्राफी केस में खुद को बेगुनाह बताया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें फंसाया है। अश्लील फिल्मों के निर्माण और वितरण के मामले में राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।
राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखा पत्र
बिजनेममैन राज कुंद्रा ने सीबीआई को पत्र लिखा है। इसके साथ ही राज कुंद्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। राज ने अपने पत्र में दावा किया है कि एप उनके बहनोई का है और इसमें अश्लील वीडियोज नहीं हैं। कुंद्रा शिकायत पत्र में मुंबई अपराध शाखा के कुछ अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया हैं।
उन्होंने कहा है कि इस मामले में दायरमूल चार्जशीट में उनका नाम नहीं होने के बावजूद पुलिस ने उन्हें मामले में फंसाने के लिए सब कुछ किया। इसी के साथ उन्होंने शिकायत पत्र में यह भी लिखा कि इस मामले के प्रत्येक गवाह पर उसके खिलाफ गवाही देने के लिए दबाव डाला गया था।
मैं निर्दोष हूं: राज कुंद्रा
सीबीआइ विभाग के एक सूत्र मुताबिक राज ने पत्र में लिखा कि मैं एक साल तक चुप रहा। मैं अदालतों से न्याय चाहता हूं। मैं इन अधिकारियों के खिलाफ जांच का अनुरोध करता हूं। कुंद्रा का कहना है कि जिस बिजनेस मैन के कहने पर मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारियों ने उन पर कार्रवाई की है उनसे उनके व्यक्तिगत मतभेद हैं। इसी के साथ हाल ही में राज ने अदालत को एक आवेदन दायर किया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वह निर्दोष हैं। अश्लील फिल्में या अश्लील सामग्री की शूटिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि मामले की अंतिम सुनवाई चार नवंबर को होनी है। बता दें कि, 4 फरवरी को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने मलाड के मालवानी में एक बंगले पर छापेमारी की थी और पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।