Shilpa Shetty Husband Raj Kundra: बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर पर ईडी ने छापेमारी की। दरअसल, ईडी ने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए पोर्नोग्राफी के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ये छापेमारी की। राज कुंद्रा के ऊपर ये केस 2021 से चल रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के हसबैंड जेल भी जा चुके हैं। अब फिर से ईडी के घेरे में आने के बाद शिल्पा के वकील ने इसे लेकर सफाई दी और राज ने भी एक पोस्ट शेयर किया।
शिल्पा का नाम बार-बार ना लाएं
राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा गया है कि जो भी इससे संबंधित हो, मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले चार सालों से जांच चल रही है और मैं इसका पूरा पालन भी कर रहा हूं। जहां तक ’सहयोगियों’, ‘पोर्नोग्राफी’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों की बात है, तो हम बस इतना ही कहेंगे कि सनसनीखेज बातों से सच्चाई नहीं छिप सकती, लास्ट में न्याय की जीत होगी। इसके आगे उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी का नाम बार-बार इन असंबंधित मामलों में घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्लीज, हमारी बाउंड्री का सम्मान करें।
एक्ट्रेस के वकील ने कही ये बात
वहीं, बीते दिन शिल्पा के वकील एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने भी यह कहा था कि ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी मुवक्किल शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। ये खबरें सच नहीं हैं और भ्रामक हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है, क्योंकि उनका किसी भी तरह के क्राइम से कोई लेना-देना नहीं है।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि हालांकि, इस मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ जांच चल रही है और वे सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग भी कर रहे हैं। मेरी रिक्वेस्ट है कि शिल्पा शेट्टी के वीडियो, तस्वीरें और नाम का इस्तेमाल न करें, क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में सख्त कारवाई की जाएगी।
जमानत पर हैं राज कुंद्रा
बता दें कि राज कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर ‘अश्लील’ कंटेंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, वह इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे। हालांकि, उस समय उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था। इसके बाद सितंबर 2021 से वह जमानत पर हैं। वहीं उस समय राज पर कौन-कौन से आरोप लगे थे ये खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।