बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान को टेलीविजन देखने नहीं देती क्योंकि कई बार यह आक्रामक होता है। किड्स डांस शो के शुभारंभ के मौके पर शिल्पा ने बताया, ‘मैं अपने बेटे वियान को टेलीविजन देखने नहीं देती क्योंकि वह कई बार आक्रामक होता है। मैं बहुत ही प्रोटेक्टिव मां हूं। मैं उसे मेरा आगामी शो ‘सुपर डांसर’ देखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगी। यह टेलीविजन के साथ उसका पहला साक्षात्कार होगा।’
शिल्पा इस शो में जज की भूमिका में दिखेंगी। उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ जबरदस्त बच्चे हैं जो चार पांच साल के हैं और वे अभिभूत कर देने वाले डांस करते हैं। मेरा बेटा उतना अच्छा नहीं नाच सकता। मैं उसे इस शो में लेकर नहीं आऊंगी।’
शिल्पा खुद एक अच्छी डांसर हैं, जिन्हें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की डांस स्टाइल काफी पसंद हैं। शिल्पा का कहना है कि उनकी बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा डांसर हमेशा श्रीदेवी रही हैं। शिल्पा स्क्रीन पर सभ्य डांस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वे टपोरी स्टाइल के डांस को पसंद करती हैं। उनका कहना है, ‘मैं एक टपोरी लड़की हूं। मैं अनिल कपूर की तरह मुंबई के चेंबूर की हूं।
साथ ही उन्होंने अपने शो ‘सुपर डांसर’ के बारे में बात करते हुए बताया, ‘हमारे शो में कई प्रतिभावान बच्चे हैं। मैंने इस स्टेज पर कई तरह के डांस देखें हैं, जो कि मैंने पहले कभी नहीं देखे थे। हम जो भाषा इस्तेमाल करते हैं, उसमें भी बहुत सावधानी बरतते हैं। बच्चे दिल से डांस करते हैं, जो कि आपके दिल को छू लेंगे। उन्हें जज करना मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि शो के बाद मुझे मनोचिकित्सक की जरूरत पड़ेगी।’ शिल्पा ने यह भी खुलासा किया कि उनके साथी जज डायरेक्टर अनुराग बसु भी अच्छे डांसर हैं, लेकिन वे अपनी प्रतिभा किसी को नहीं दिखाते। सुपर डांसर सो सोनी टीवी पर 10 सितंबर से प्रसारित किया जाएगा।
Read Also: शिल्पा शेट्टी को है Item number शब्द से नफरत, जानिए क्यों
A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on
