बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मानती हैं कि योग हमारी भागदौड़ भरी जिंदगी से होने वाले स्ट्रेस को कम करता है, और इसीलिए उन्होंने डांस रिएलिटी शो “सुपर डांसर” के एलिमिनेशन राउंड के दौरान योग किया। अंग्रेजी साइट फिल्मी मंकी के मुताबिक शिल्पा को एलिमिनेशन राउंड के दौरान बच्चों को बाहर निकालना बहुत बुरा लगता है। इसलिए उन्होंने इस शो के दौरान योग किया ताकि न सिर्फ उनका स्ट्रेस कम हो बल्कि वह बच्चे भी इसका मजा ले सकें। खबर के मुताबिक शिल्पा खुद एक मां हैं और वह बच्चों को रोते या परेशान नहीं देख पाती हैं। उनके लिए शो के यह राउंड्स बहुत मुश्किल होते हैं। बता दें कि शिल्पा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इस शो को कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिल्म मेकर अनुराग बसु के साथ जज करेंगी। यह शो टीवी पर 10 सितंबर से प्रसारित किया जाएगा।

READ ALSO: शिल्पा शेट्टी के घर आए ईकोफ्रेंडली बप्पा, राखी सांवत और दिव्यांका ने इस तरह मनाई गणेश चतुर्थी, देखें Photos

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी खुद को स्वस्थ रखने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर को अपना प्रेरणाश्रोत मानती हैं। उनका कहना है कि मुझे लगता है अगर ऐसे कोई दो सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में अपने आपको हमेशा फिट रखा है तो वो अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर हैं। स्वस्थ रहने के लिए वह मेरे और फिल्म जगत के दोनों ही सुपरस्टार हैं। हमेशा फिट एंड हैप्पी दिखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कहना है कि स्वस्थ रहने के लिए उनके प्रेरणस्त्रोत अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर हैं। देखिए शो के दौरान और स्पेन में योग करती शिल्पा को।

Discovered a New style “Belly Dance” on the sets of #superdancer today with @basuanurag 😂😅 #superdancer #crazy #dancemadness

A video posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

Such good numbers! 🙏🏻❤ #IIFA2016 #IIFARocks #YogaInSpain #YogaMasterclass

A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

Live from the Yoga Masterclass in Spain! #IndiainSpain #YogaInSpain #IWasHere #IIFA2016

A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

The energy flowing across this hall is so powerful!Use #IWasHere and share your experience if you’re here with me #YogaInSpain #IIFA2016

A video posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on