बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी कभी एक्टर अक्षय कुमार को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई थीं। दोनों को लेकर यह भी कहा गया था कि एक ही एक्टर को डेट करने के कारण दोनों में दरार भी आ गई थी। हालांकि रवीना टंडन ने इस बात से साफ इंकार किया था। वहीं हाल ही में दोनों की मुलाकात ‘सुपर डांसर 4’ के सेट पर हुई, जहां रवीना टंडन एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर आई थीं। खास बात तो यह है कि कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखने के साथ-साथ रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने साथ जमकर डांस भी किया।
रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस चीफ गेस्ट के तौर पर शो में एंट्री करते हुए दिखाई दीं। उन्होंने वहां रहते हुए कंटेस्टेंट की डांस परफॉर्मेंस देखी और बाद में शिल्पा शेट्टी के साथ ‘चुरा के दिल मेरा’ और ‘शहर की लड़की’ सॉन्ग पर डांस भी करती हुई नजर आईं।
वीडियो में रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी का डांस और एक्टिंग दोनों ही देखने लायक थी। डांस के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और शिल्पा शेट्टी ने कहा, “बिना अक्षय कुमार और बिना सुनील शेट्टी के रवीना टंडन व शिल्पा शेट्टी ने रॉक कर दिया।” दोनों के इस वीडियो को अभी तक 18 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बता दें कि रवीना टंडन के बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार को डेट किया था। इस बारे में बात करते हुए रवीना टंडन ने अपने इंटरव्यू में कहा था, “जब वह अक्षय को डेट कर रही थीं, उस समय भी वे दोस्त ही थे। अक्षय के साथ मेरी सगाई बहुत पहले ही टूट गई थी। मैगजीन में मैंने पढ़ा कि शिल्पा के बाद अक्षय ने ट्विंकल को डेट किया था। इसलिए मैं और शिल्पा हमेशा से ही दोस्त रहे थे।”
वहीं शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था, “उन्होने मेरा प्रयोग किया है और किसी और के मिलने के बाद मुझे भी छोड़ दिया। मैं उनके साथ दोबारा कभी काम नहीं करूंगी। अपने अतीत को भुला पाना इतना आसान तो नहीं है, लेकिन मैं खुश हूं कि मुझमें आगे बढ़ने की हिम्मत है।”